AUS vs IRE: आयरलैंड का शिकार करने आज उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें पिच और मौसम के साथ प्लेइंग 11 का हाल

 
AUS vs IRE: आयरलैंड का शिकार करने आज उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें पिच और मौसम के साथ प्लेइंग 11 का हाल

AUS vs IRE: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के राउंड में ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (AUS vs IRE) की टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच दोपहर 1:30 बजे से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए बेदर जरूरू है. अगर वो इस मैच को जीत जाती है तभी वो सेमीफाइन में अपनी जगह बना पाएगी. ऐसे में आयरलैंड की टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया को हराकर खुद सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरोन फिंच (Aaron Finch) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) के हाथों में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से अब तक कई मैच धूल चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1586926618471284736?s=20&t=xf_bNh-PFkBhPOW1Upz-Tw

ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड – ग्रुप 1, सुपर 12

तारीख – 31 अक्टूबर 2022
दिन – सोमवार
टॉस – 1 pm बजे (भारतीय समयनुसार)
समय – 1:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – गाबा, ब्रिस्बेन

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

गाबा में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं. पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। यहाँ शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरी पारी में स्पिनर भी मैच का रुख बदल सकते हैं.

इस पिच पर बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 150 रन बनाए थे. जिसके जबाव में जिम्बाब्वे की टीम 147 रन ही बना पाई थी. ऐसे में इस मैच में भी 150 के उपर रन बनाते हुए नजर आ सकते हैं.

मौसम का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर इस समय बारिश का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते अब तक के कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं. ऐसे में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में भी बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. ये मैच शाम 1.30 बजे से शुरू होगा.

AUS vs IRE: आयरलैंड का शिकार करने आज उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें पिच और मौसम के साथ प्लेइंग 11 का हाल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

एरोन फिंच (कप्तान)
डेविड वार्नर
मिशेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
टिम डेविड
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
पैट कमिंस
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
जोश हेज़लवुड

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान)
लोर्कन टकर
हैरी टेक्टर
जॉर्ज डॉकरेल
कर्टिस कैंपर
गैरेथ डेलनी
मार्क अडायर
सिमी सिंह
बैरी मैकार्थी
जोश लिटिल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story