AUS vs NZ: फील्डर है सुपरमैन! पहले चीते की तरह लगाई मैदान पर दौड़ फिर हवा में कूदकर लपका हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

 
AUS vs NZ: फील्डर है सुपरमैन! पहले चीते की तरह लगाई मैदान पर दौड़ फिर हवा में कूदकर लपका हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच सिडनी (Sydney) में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फिन एलन के 42 और डेवोन कॉनवे के 92* रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं. जबाव में ऑस्ट्रेलिया की पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड के फिन एलन का एक अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है. फिन एलन के इस बेहतरीन करतब की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने को चौथा झटका लगा. एलन ने हवा से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाई.

WhatsApp Group Join Now

ये नजारा तब का है जब ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां ओवर फेंका जा रहा था. न्यूजीलैंड की ओर से ये ओवर स्पिरन मिशेल सेंटनर डाल रहे थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी इस ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कवर्स की ओर एक हवाई शॉट खेला.

मार्कस स्टोइनिस के शॉट खेलते ही फिन एलन ने मिडऑफ की ओर से हवा में भागते हुए गेंद तक का सफर तय किया. जैसे ही गेंद ग्राउंड पर गिरने वाली थी. तभी फिन एलन ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया. इसके साथी मार्कस स्टोइनिस 14 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही मिशेल सेंटनर ने अपनी दूसरी विकेट झटकी, सेंटनर ने इससे पहले कप्तान फिंच को पवेलियन भेजा था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और एरोन फिन क्रीज पर आए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दूसरे ओवर में टिम साउथी ने दिया. उन्होंने वॉर्नर को 5 रन पर पवेलिन भेज दिया. इसके बाद कप्तान एरोन फिंच भी 11 गेंदों में 13 रन बनाकर सेंटनर का शिकार बने.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक के बाद एक विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मिशेल मार्श के रूप में लगा. मार्श 12 गेंदों में 16 रन बानकर आउट हुए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 7, टिम डेविड 11 और मैथ्यू वैड 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story