{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs SA 1st Test: इसे कहते हैं असली कुटाई! बल्लेबाज ने पैर टेक ठोक डाला गगनचुंबी छक्का, देखें धमाकेदार वीडियो

 

AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का धमाल देखा जा सकता है. जहां उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 के स्टाइल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. जिसे देख फैंस एकदम हैरान रह गए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका का टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का लिए बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की है.

छक्का हो तो ऐसा

ट्रेविस हेड इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने टी20 फॉर्मेट के अंदाज में बैटिंग करते हुए 76 गेंद पर 78 रन बना चुके हैं. इस पारी के दौरान हेड ने 13 चौके और 1 तूफानी छक्का भी ठोका है. इस समय ट्रेविड हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज मौजूद हैं.

इस मैच में जब हेड अपने अर्धशतक के करीब थे. तब उन्होंने मैदान पर गदर मचा दिया. हेड जब 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Lungi Ngidi की एक गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का ठोक डाला. इस छक्के के साथ उन्होंने धमाकेदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1604010766423560193?s=20&t=6SLcNTLbhrLj4Vg8rNankw

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा ने 38 और काइल वेरिन ने 64 रन बनाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलया के लिए स्टीवन स्मिथ 36 और ट्रेविस हेड 78 रन बना चके हैं.साउथ अफ्रीका के लिए अबत तक कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे 2-2 विकेट ले चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

साउथ अफ्रीका - डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इर्वी, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, खाया ज़ोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच