AUS vs SA: मुंबई ने जिस पर लुटाए करोड़ों उसने गेंद से मचा दिया गदर, एक के बाद एक झटके पांच विकेट, देखें वीडियो

 
AUS vs SA: मुंबई ने जिस पर लुटाए करोड़ों उसने गेंद से मचा दिया गदर, एक के बाद एक झटके पांच विकेट, देखें वीडियो

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ग्रीन खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मेलबर्न के MCG में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच का है. इस वीडियो में ग्रीन अपना पांच विकेट हॉल पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं.

23 दिसंबर को हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने खूब पैसा लूटाया है. मुंबई ने ग्रीन को 18 करोड़ रूपये में अपनी टीम में आईपीएल 2023 के लिए शामिल किया है. ऐसे में ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेकर अपनी धाक जमा दी है.

ग्रीन ने मचाया गदर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट झटके. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. ग्रीन ने 10 ओवर में 3 मेडन ओवर डालते हुए 27 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं. ग्रीन ने लुंगी नगीड़ी को क्लीन बोल्ड कर अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricketcomau/status/1607270412387516417?s=20&t=HHsBC47Eo3Latvk3Dfqf9A

कैमरून ग्रीन ने थ्यूनिस डी ब्रुइन को 12, काइल वेरिन 52, मार्को येनसन 59, कगीसो रबाडा 4 और लुंगी एनगिडी को 2 रन पर आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1607255427968020481?s=20&t=wPxW2zjTaQsomhCqpDa3fg

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रेविस हेड
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (wk)
पैट कमिंस (c)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
स्कॉट बोलैंड

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान)
सारेल एरवी
थ्यूनिस डी ब्रुइन
टेम्बा बावुमा
खाया जोंड़ो
काइल वेरिन
मार्को जानसन
केशव महाराज
कागिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्खिया

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story