AUS vs SA: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बल्लेबाज ने अटपटे इशारे कर मांगया लाइटर, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप - Video

 
AUS vs SA: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बल्लेबाज ने अटपटे इशारे कर मांगया लाइटर, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप - Video

AUS vs SA 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच सिडनी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रलिया की टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 138 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा चुकी है.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) कुछ अटपटी हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

सिगरेट पीने के इशारे कर मंगवाया लाइटर

मार्नस लाबुशेन ने ओवर के बीच अचानक डगआउट की ओर रोचक इशारे करना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले हेलमेट पर हाथ फेरा फिर सिगरेट पीने का इशारा किया और उंगलियों से ढक्कन खोलने का इशारा करते हुए लाइटर मंगा. जिसके बाद मैदान पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

हरकत देख लोग रह गए दंग

लाबुशेन की मांग पर डगआउट से दो खिलाड़ी लाइटर लेकर आए जिसे लाबुशेन ने हाथ में पकड़ा और इसके बाद लाबुशेन अपना हैलमैट रिपेयर करने लग गए. उनके हैलमैट में कुछ दिक्कत थी. जिसकों उन्होंने लाइटर से जला कर ठीक किया. इस नजारे को देखकर हर कोई दंग रह गया. ऐसे मैदान पर अचानक लाइटर का आना बेहद ही ज्यादा अटपटा था.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1610435630139576321?s=20&t=aGT9APcvgeHXxxXfETJqkw

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 12 रन जोड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा. वॉर्नर 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया का शिकार बने. इस समय उस्मान ख्वाजा 51 और मार्नस लाबुशेन 73 रन पर खेल रहे हैं. फिलहाल बारिश के चलते मैच रूका हुआ है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

 

Tags

Share this story