{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs SA: वॉर्नर ने उड़ाया गर्दा! एक तूफानी शतक से तोड़ डाले बड़े-बड़े रिकॉर्ड, देखें ये धमाकेदार वीडियो

 

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) मेलबर्न के MCG में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 45वां शतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जिसके जबाव में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय क्रीज पर डेविड वॉर्नर 177 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका ने 109 रन की लीड हासिल कर ली है.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1607569494230306816?s=20&t=YqYZkD79_MzgmykIdtb9_Q

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें बैटर बन गए हैं.

इस मैच में 78वां रन पूरा करते ही वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए. वह टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं.

इस शतक की बदौतल वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक पूरे कर लिए हैं.

इस शतक के साथ ही वो सबसे ज्यादा शतक वाले एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

3 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में शतक लगाने के बाद यह उनका पहला शतक है.

2011 में किया था डेब्यू

वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में खेलकर टेस्ट डेब्यू किया था, पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे. डेविड वार्नर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 45 शतक लगाए हैं, जबकि जो रुट 44 शतक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. हालांकि दूसरे नंबर पर आए वार्नर अभी भी पहले नंबर पर काबिज विराट से कोसों दूर है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो