AUS vs SA: ओ भाई ये क्या हो गया! सिर पर लगा कैमरा, बीच मैदान पर ही गिर गया खिलाड़ी, देखें ये दुखद वीडियो

 
AUS vs SA: ओ भाई ये क्या हो गया! सिर पर लगा कैमरा, बीच मैदान पर ही गिर गया खिलाड़ी, देखें ये दुखद वीडियो

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मेलबर्न के MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. जहां से एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जिसने एक पल के लिए तो मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल दहला दिया. ये घटना साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) के साथ हुई.

नॉर्ट्जे से जा टकराया कैमरा

एनरिक नॉर्ट्जे जब मैदान पर फिल्डिंग कर रहे थे. उस समय उनको स्पाइडर कैमरा इतनी तेजी से आ लगा कि वो सीधे मैदान पर ही गिर गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख सभी फैंस हैरान हो गए हैं. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

मैदान पर धराशायी हुए नॉर्ट्जे

आपको बता दें कि जब एनरिच नॉर्ट्जे बैकवर्ड-स्क्वायर पर फील्डिंग कर रहे थे कि तभी उनकी तरफ फॉक्स स्पोर्ट्स का फ्लाइंग फॉक्स कैमरा (स्पाइडर कैमरा) आया. वो कैमरा उनकी पीठ में तेजी से टकरा गया. जिसमें नॉर्ट्जे जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं. इस घटना में नार्टजे को कोई चोट नहीं लगी. इस पूरी घटना की जमकर आलोचना हो रही है.

https://twitter.com/SarkySage/status/1607573849142628353?s=20&t=bmsQLhKYqWstyvgGXfMPag

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जिसके जबाव में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में 371 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय क्रीज पर ट्रेविस हेड 40
और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका ने 184 रन की लीड हासिल कर ली है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए 45वां टेस्ट शतक लगया. जिसे बाद में उन्होंने दोहरे शतक में बदल दिया. वॉर्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रेविस हेड
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (wk)
पैट कमिंस (c)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
स्कॉट बोलैंड

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान)
सारेल एरवी
थ्यूनिस डी ब्रुइन
टेम्बा बावुमा
खाया जोंड़ो
काइल वेरिन
मार्को जानसन
केशव महाराज
कागिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्खिया

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story