AUS vs SA: वॉर्नर ने लूटी महफिल! छक्के-चौके ठोक जड़ डाली डबल सेंचुरी, जानें एक ही मैच में कैसे रच दिया इतिहास

 
AUS vs SA: वॉर्नर ने लूटी महफिल! छक्के-चौके ठोक जड़ डाली डबल सेंचुरी, जानें एक ही मैच में कैसे रच दिया इतिहास

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का डबल धमाका देखने को मिला है. वॉर्नर ने इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनाते हुए धमाल मचा दिया. वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले शतक फिर दोहरा शतक जड़ा डाला.

ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

ये डेविड वार्नर का 100वां मैच है. इसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है. वॉर्नर ने100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के जो रुट ने ये कारनामा किया था. उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ 218 रनों की पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

डेविड वॉर्नर का करिश्मा

इस मैच में डेविड वॉर्नर पारी की शुरूआत करने आए. उन्होंने धमाकेदार अंदाज खेलते हुए 254 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों के साथ 200 रन की पारी खेली. इस पारी में वॉर्नर रिटायर्ट हर्ट हो गए. इस पारी के दौरान वॉर्नर विस्फोटक नजर आए और उन्होंने धमाकेदार छक्के भी जड़े.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1607604758550052866?s=20&t=4jMlbFfG570A3J9hMgfnRA

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जिसके जबाव में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 91 ओवर में 386 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय क्रीज पर ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका ने 197 रन की लीड हासिल कर ली है.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1607613287637864448?s=20&t=4jMlbFfG570A3J9hMgfnRA
  • इसके साथ ही वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले ओपनर बन गए हैं.
  • वॉर्नर क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें बैटर बन गए हैं.
  • इस मैच में 78वां रन पूरा करते ही वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए. वह टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं.
  • इस शतक की बदौतल वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक पूरे कर लिए हैं.
  • इस शतक के साथ ही वो सबसे ज्यादा शतक वाले एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
  • डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
  • 3 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में शतक लगाने के बाद यह उनका पहला शतक है.

2011 में किया था डेब्यू

वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में खेलकर टेस्ट डेब्यू किया था, पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे. डेविड वार्नर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 45 शतक लगाए हैं, जबकि जो रुट 44 शतक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. हालांकि दूसरे नंबर पर आए वार्नर अभी भी पहले नंबर पर काबिज विराट से कोसों दूर है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story