AUS vs SA: महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है.यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल खेल रही है और अपने घरेलू मैदान पर फैंस को विश्व कप जीतकर जश्न मनाने का मौका देने की कोशिश करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है.
साउथ अफ्रीका रच सकती है इतिहास
साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है. लिहाजा, टीम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी. टीम ने पिछले 12 महीनों में अच्छी प्रगति की है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. शुक्रवार को सेमीफाइनल में जिस अंदाज में उसने इंग्लैंड को हराया उसके बाद यह टीम ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकती है.
छठी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप सीजन में एक भी मैच हारी नहीं है. साथ ही कंगारू टीम ने लगातार 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. दौरान वह सिर्फ एक बार ही हारी है. मगर इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (AUS vs SA)
ऑस्ट्रेलिया:
- मेग लैनिंग (कप्तान)
- एलिसा हीली
- बेथ मूनी
- एश्ले गार्डनर
- ग्रेस हैरिस
- एलिसे पेरी
- ताहिला मैकग्रा
- जॉर्जिया वेयरहम
- जेस जोनासेन
- मेगन शुट्ट
- डार्सी ब्राउन
दक्षिण अफ्रीका:
- सुने लुस (कप्तान)
- लौरा वोल्डवॉर्ट
- ताजमिन ब्रिट्स
- मरिजाने कप
- क्लो ट्रायॉन
- एनेके बॉश
- नादिन डी क्लर्क
- सिनालो जाफ्ता
- शबनीम इस्माइल
- अयाबोंगा खाका
- नॉनकुलुलेको म्लाबा
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो