AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया खिताब पर कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया

 
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया खिताब पर कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया

AUS vs SA: महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ.यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया है. जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के निकसान पर 137 रन ही बना पाई और 19 रन से मैच हार गई.

https://twitter.com/ICC/status/1629875880733581312?s=20

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया खिताब पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का यह सातवां टी20 विश्व कप फाइनल था और उन्होंने छठी बार ट्रॉफी जीती. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है. इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार खिताब जीते थे. वहीं, अब 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीते हैं. पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर पहली बार किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1629874735474434052?s=20

दक्षिण अफ्रीका की पारी- 137/6 (AUS vs SA)

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई और 19 रन से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. बाकी की बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया की पारी- 156/6

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान मूनी ने 53 गेंदों का सामना किया और नौ चौके के अलावा एक छक्का लगाया. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए.

मूनी ने बनाया रिकार्ड (AUS vs SA)

टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने काफी सधी हुई शुरूआत की थी.जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 36 रन के स्कोर पर एलिसा हीली के रूप मे लगा.हालांकि मूनी ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.इसके साथ ही बेथ मूनी दो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1629849050739625990?s=20

 दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (AUS vs SA)

ऑस्ट्रेलिया:

  • मेग लैनिंग (कप्तान) 
  • एलिसा हीली
  • बेथ मूनी
  • एश्ले गार्डनर
  • ग्रेस हैरिस
  • एलिसे पेरी
  • ताहिला मैकग्रा
  • जॉर्जिया वेयरहम
  • जेस जोनासेन
  • मेगन शुट्ट
  • डार्सी ब्राउन

दक्षिण अफ्रीका: 

  • सुने लुस (कप्तान)
  • लौरा वोल्डवॉर्ट
  • ताजमिन ब्रिट्स
  • मरिजाने कप
  • क्लो ट्रायॉन
  • एनेके बॉश
  • नादिन डी क्लर्क
  • सिनालो जाफ्ता
  • शबनीम इस्माइल
  • अयाबोंगा खाका
  • नॉनकुलुलेको म्लाबा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story