AUS vs SL: पर्थ में श्रीलंका ने बनाया सम्मानजनक स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रन का लक्ष्य

 
AUS vs SL: पर्थ में श्रीलंका ने बनाया सम्मानजनक स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रन का लक्ष्य

AUS vs SL: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs  AUS) के बीच पर्थ में मैच खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी खत्म हो चुकी है और उसने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए.

https://twitter.com/ICC/status/1584888515963256833?s=20&t=GOogdqUG7NirOihAgY750Q

श्रीलंका की पारी - 157/6

श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने की. श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और पैट कमिंस की तेज-तर्रार गेंद के आगे कुसल मेंडिस पवेलियन चलते बने. मेंडिस ने कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद पर फुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में खड़ी हो गई और मिचेल मार्श ने गेंद को कैच कर लिया. इसके साथ ही कुसल मेंडिस 5 रन बनाकर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

पावरप्ले में श्रीलंका नही दिखा पाई कमाल

श्रीलंका की टीम पावरप्ले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. श्रीलंका ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 32 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका को दूसरा झटका 11.3 ओवर में लगा. जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे धनंजय डी सिल्वा 23 गेंदों में 3 चौकों के साथ 26 रन बनाकर एस्टन एगर का शिकार बने. डेविड वॉर्नर ने हवा में भागकर छलांग लगाकर धनंजय का कैच पकड़ा.

श्रीलंका की पारी के दौरान डेविड वॉर्नर का एक और हैरतअंगेज करतब देखने को मिला. जहां धनंजय डी सिल्ला वो पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के सामने की ओर एक तूफानी शॉट लगाया. जिसे लॉग ऑफ पर वॉर्नर ने कैच कर लिया लेकिन वो अपना संतुलन नहीं बना पाए और बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए लेकिन जाने से पहले वॉर्नर ने गेंद को मैदान के अंतर फैंक कर टीम के लिए रन बनाए.

इसके बाद भी वॉर्नर का जलवा लगातार देखने को मिला. वॉर्नर ने इसके बाद एक बार फिर एक्शन में आते हुए शानदर फील्डिंग का नमूना पेश किया. वॉर्नर ने एक बार फिर शानदार चौका रोका. वॉर्नर की फील्डिंग देख मैदान में मौजूद दर्शकों नें दांतो तले उंगली दबा ली.

AUS vs SL की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान)
डेविड वार्नर
मिचेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
टिम डेविड
मार्कस स्टोइनिस
मैथ्यू वेड
एश्टन अगर
पैट कमिंस
जोश हेजलवुड
मिचेल मार्श

श्रीलंका

दासुन शनका (कप्तान)
पाथुम निसंका
कुसल मेंडिस
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
धनजय डी सिल्वा
वणिंदो हसारंगा
महीश तीक्षणा
चमीका करुणारत्ने
लाहिरू कुमार
बिनुरा फर्नांडो

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story