AUS vs WI: गेंद में भरकर गदर स्टार्क ने डंडा तोड़ हवा में उड़ा डाली गिल्लियां, देखें वीडियो

 
AUS vs WI: गेंद में भरकर गदर स्टार्क ने डंडा तोड़ हवा में उड़ा डाली गिल्लियां, देखें वीडियो

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का जलवा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. स्टार्क की इस इनस्विगर गेंद ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को चारों खाने चित कर दिया है.

मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर Joshua Da Silva को एक खतरनाक इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया. स्टार्क की इस गेंद पर जोसूआ चारों खाने चित हो गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि गेंद कहां पड़ी और कहां होकर कहां निकल गई.

WhatsApp Group Join Now

स्टार्क और कमिंस ने लूटी महफिल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानादार गेंदबाजी की. मिचेल स्टार्क ने 22 ओवर में से 7 मेडन फेंके, इस दौरान 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. कमिंस ने 20 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1598586138712997888?s=20&t=FoIQHwTQrnZAAryTJTSvzw

मैच का तीसरा दिन

इस मैच में अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 152.4 ओवर में 598 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 283 रन पर सिमट गई है. अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन बना चुकी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पास 344 रनों की लीड है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बल्लेबाजों ने ठोकी डबल सेंचुरी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 5 और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)  ने 65, स्टीव स्मिथ ने नाबाद 200 और ड्रेविस हेड 99 और लाबुशेन  ने 204 रन बनाए. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 500 के पार स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की टीम में मैच में पीछे ठकेल दिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो 

Tags

Share this story