{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs WI: शॉट हो तो ऐसा! बल्लेबाज ने घूमती गेंद पर आगे बढ़कर कूटा गगनचुंबी छक्का, देखें फाड़ू वीडियो

 

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच बुधवार से पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. जहां ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल सड़ूमाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 137 ओवर में तीन विकेट खोकर 489 रन बना लिए हैं. इस मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद साधारण नजर आई.

ख्वाजा और लाबुशेन ने मचाया धमाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की. वेस्टइंडीज ने शूरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया. वॉर्नर ने 5 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इस मैच में उस्मान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर जमकर बरसे.

आगे बढ़कर मार जोरदार छक्का

उन्होंने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोस्टन चेज को आसमान की सैर करा दी. उस्मान ख्वाजा ने क्रीज से चार कदम आगे बढ़े और मिडविकेट के ऊपर से ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि गेंदबाज भी दंग रह गया. ख्वाजा ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का ठोक 149 गेंदों में 65 रन बनाए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1597806946878312449?s=20&t=OLEhLfmw3rh00ThTLgFRRg

लाबुशेन ने ठोकी डबल सेंचुरी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नंबर तीन पर आए लाबुशेन ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 20 चौके और 1 छक्के के साथ 204 रन बनाए. इस समय स्टीव स्मिथ 158 और ड्रेविस हेड 48 रन बनाकर क्रीज पर डाटे हुए हैं. आज इस मैच का दूसरा दिन है. जहां वेस्टइंडीज की टीम बहुत पीछे चल रही है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो