AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंद से एक बार फिर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरत हो रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 498 रनों लक्ष्य का पीछ करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज टेंगनरीन चंद्रपॉल और कप्तान व्रेथबैट ने शतकीय साझेदारी की. ऐसे में इस मजबूत साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया.
पिता के बाद तोड़ा बेटे का डंडा
स्टार्क ने 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क ने तेज रफ्तार एंगल करती हुई बॉल डाली जो सीधे स्टंप में धुस गई औ चंद्रपॉल की गिल्लियां बिखेर कर रख दीं. चंद्रपॉल शॉट खेलने गए लेकिन उनको गेंद समझ आती इससे पहले उनका काम तमाम हो गया.
इसके साथ ही मिचेल स्टार्क पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिसने पिता और बेटे दोनों का विकेट झटका हो. स्टार्क ने 2010 में टेंगनरीन चंद्रपॉल के पिता शिव चंद्रपॉल का विकेट लिया था और अब 12 साल बाद उनका भी विकेट ले लिया.
स्टार्क ने पहली पारी में भी दिखाया था दम
इससे पहले स्टार्क ने इस मैच की पहली पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की थी. मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 22 ओवर में से 7 मेडन फेंके, इस दौरान 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर Joshua Da Silva को एक खतरनाक इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152.4 ओवर में 598 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जबाव में तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 283 रन पर सिमट गई है. जिसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जिसके बाद खबर लिखे जाने तक चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना चुकी है. अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 306 रनों की जरूरत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट की.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो