{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs WI: गेंद हो तो ऐसी! टप्पा पड़ते ही चारों खाने चित हुए बल्लेबाज, मिस्ट्री बॉल ने स्टंप तोड़ कर दिया कमाल, देखें वीडियो

 

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 164 रनों से मैच के पांचवे दिन धूल चटा दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152.4 ओवर में 598 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जबाव में तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 283 रन पर सिमट गई है. जिसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है.

498 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी टीम

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 498 रनों लक्ष्य का पीछ करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज टेंगनरीन चंद्रपॉल और कप्तान व्रेथबैट ने शतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर 116 रन जोड़े. वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना चुकी है.

आज का खेल

वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी इनिंग में नाथन लायन (Nathan Lyon) ने कुल 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम की कमर तोड़ दी. इस मैच में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 188 गेंद में 110 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रेथवैट को 72वें ओवर में नाथन लियोन ने एक शानदार गेंद पर आउट किया. ये गेंद टप्पा पड़ते ही अचानक अपना कोण बदल गई और क्लीन बोल्ड हो गए. ये मिस्ट्री गेंद मैच की गेम चेंजिंग बॉल थी.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1599238355853590528?s=20&t=OqDnTugXEgmACviLdGEYJw

अंत तक टिके रहे बल्लेबाज

इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेंज ने 55 और अल्जारी जोसफ ने 43 रन की पारी खेली. इन दोनों गेंदबाजों ने इस मैच में अंत तक जीतने की जिद्द दिखाई लेकिन वो अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन के अलावा टेविस हैड ने 2 विकेट चटकाए.

अश्विन को लियोन ने पछाड़ा

पर्थ टेस्ट में नाथन लियोन को कुल 8 विकेट मिले. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 446 विकेट हो गए हैं. वहीं बात अश्विन की करें तो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम 442 विकेट हैं. अब लियोन अश्विन को पीछे छोड़कर 4 विकेट आगे निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो