{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs WI: ढीली गेंद पर धराशायी हुआ बल्लेबाज, तो मैदान पर छुट गई सबकी हंसी, देंखे ये मजेदार वीडियो

 


AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की ओर बढ़ चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है. तो वहीं वेस्टइंडीज तो जीत के लिए 321 रन की जरूरत है. या उसे आज और कल के पूरे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 182 रन 2 विकेट खोकर बना लिए हैं.

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152.4 ओवर में 598 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जबाव में तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 283 रन पर सिमट गई है. जिसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जिसके बाद अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 498 रनों का टारगेट मिला है. अभी वेस्टइंडीज की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना चुकी है.

मार्नस लैबुशेन की गेंद पर खाया चकमा

इस मैच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक ऐसी गेंद डाली. जिसने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल को चारों खाने चित कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बल्लेबाज ने किया डक, छुटी हंसी

ये वीडियो वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का है. जब वेस्टइंडीज का स्कोर 73 रन बिना विकेट के नुकसान पर था. उस वक्त मार्नस गेदंबाजी कर रहे थे. मार्नस ने बहुत ढीली गेंद डाली. ये गेंद शार्ट पिच थी. जिस पर सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल ने डक किया लेकिन गेंद उनके सिर के उपर से निकल गई. इस दौरान वो पिच पर ही गिर गए. ये पूरा नजारा काफी ज्यादा फनी था. जिसके बाद वो खुद हंसते हुए दिखाई दिए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1598934977185386496?s=20&t=Ah0j2R6KgmeLtgbWU8Ty6Q

मार्नस ने बयाना महारिकॉर्ड

इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लैबुशेन ने पहली पारी में जहां दोहरा शतक जमाया तो वहीं दूसरी पारी में 110 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. ये उनके करियर का 9वां शतक है. इसी के साथ मार्नस के नाम एक महारिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले वो तीसरे बैटर बन गए हैं. इसके पहले Doug Walters और ग्रैग चैपल ये कारनामा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो