Asia Cup 2022 से आवेश खान हुए बाहर, दीपक चाहर को मिली टीम इंडिया में एंट्री

 
Asia Cup 2022 से आवेश खान हुए बाहर, दीपक चाहर को मिली टीम इंडिया में एंट्री

Asia Cup 2022: भारतीय टीम को एशिया कप 2022 के सुपर 4 में लगातार 2 मैचों में हार नसीब हुई. जिसके चलते टीम का एशिया कप के फाइनल से बाहर होना लगभग तय है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) तेज बुखार के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जिनकी जगह अब टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शामिल किया गया है.

भारतीय टीम को गुरूवार यानी 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अगल मैच खेलना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच के लिए सही समय पर दीपक चाहर उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं. क्योंकि जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए अक्षर पटेल को भी अभी तक दो मैचों में टीम में मौका नहीं दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

आवेश खान ने एशिया कप में भारत के लिए शुरूआती दो मैच खेले थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था तो वहीं हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट झटका था. इसके बाद आवेश की तबीयत खराब हो गई और वो पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए.

एशिया कप के स्क्वॉड में दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. वह दुबई में ही हैं और टीम इंडिया के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं. दीपक ने अना आखिरी टी20 इस साल फरवरी में खेला था.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 से आवेश खान हुए बाहर, दीपक चाहर को मिली टीम इंडिया में एंट्री
Image credit - https://mobile.twitter.com/deepak_chahar9

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. 174 रनों का पीछा करते उतरी श्रीलंका ने धमाकेदा अंदाज में 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. इस में भारत के लिए कप्तान रोहित ने 72 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली थी. जबकि श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story