Axar Patel Wedding: एक दूजे के हुए अक्षर और मेहा, वीडियो में देखें शादी की पूरी रस्में

 
Axar Patel Wedding: एक दूजे के हुए अक्षर और मेहा, वीडियो में देखें शादी की पूरी रस्में

Axar Patel Wedding: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को वडोदरा में उन्होंने शादी कर ली है. अक्षर ने मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटले ने शादी के कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर शादी की जानकारी दी. अक्षर की पटेल की शादी बहुत ही शादगी के साथ संपन्न हुई.

आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने अपनी शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज और आने वाली टी20 सारीज से ब्रेक लिया था. जिसके बाद अब उन्होंने शादी कर ली है. अक्षर से कुछ ही दिल पहले भारत के एक और खिलाड़ी केएल राहुल ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी की थी.

WhatsApp Group Join Now

Axar Patel Wedding Video

https://twitter.com/Meha_Patela/status/1618827511135346688?s=20&t=jbxBSAcgNSmJzB8xPjfQEA

कौन हैं मेहा

अक्षर पटेल की होने पत्नी मेहा पेशे से एक डायटिशियन और न्यट्रीशियन हैं. उनके एक हाथ पर अक्षर के नाम का टैटू भी है. अक्षर पटेल ने अपने 28 वे जन्मदिन की पार्टी के दौरान मेहा को प्रपोज़ किया था. इस दौरान दोनों ने सगाई की थी.

https://twitter.com/Meha_Patela/status/1618655585595187201?s=20&t=fEC3Q5zY2eC4EmU9Xi2fkA

अक्षर पटेल और मेहा काफी समय से एकदूजे को डेट कर रहे हैं. जिसके बाद इन दोनों ने 20 जनवरी 2022 को सगाई की थी.

Axar Patel Wedding: एक दूजे के हुए अक्षर और मेहा, वीडियो में देखें शादी की पूरी रस्में

अक्षर ने कब किया इंटरनेशन क्रिकेट में पदापर्ण

वनडे डेब्यू – 15 जून 2014, बांग्लादेश के खिलाफ

टेस्ट डेब्यू – 13 फरवरी 2021, इंग्लैंड के खिलाफ

टी20 डेब्यू – 17 जुलाई 2015, जिम्बाब्वे के खिलाफ

अक्षर पटेल का करियर

अक्षर के नाम 40 टी20 मैचों में 37 विकेट और 288 रन दर्ज हैं.

वनडे में अक्षर ने 49 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं जबिक बल्ले से 381 रन भी बना चुके हैं.

टेस्ट में अक्षर पटेल ने 8 मैचों में 47 विकेट लिए हैं और 249 रन बनाए हैं.

अक्षर का आईपीएल करियर

अक्षर पटेल को 2013 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. इस पूरे आईपीएल सीजन में उनको खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद साल 2014 में किंग्स इलेवन की ओर से उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया. तब से अब तक अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उनके नाम आईपीएल के 122 मैचों में 101 विकट और 1135 रन हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story