गेंद है या गोली ! Renuka Singh ने स्टंप तोड़ हवा में उड़ाई गिल्लियां, वीडियो देख फैंस के उड़े होश

 
गेंद है या गोली ! Renuka Singh ने स्टंप तोड़ हवा में उड़ाई गिल्लियां, वीडियो देख फैंस के उड़े होश

Renuka Singh: भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. जिसके बाद मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का तूफान देखने को मिला. रेणुका ने अपनी धारधार गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

रेणुका सिहं का तूफान

रेणुका सिहं ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. इसके बाद रेणुका ने अपने दूसरे ओवर में 1 रन दिया. रेणुका ने अपना तीसरा ओवर मेडन डाला. इस दौरान रेणुका सिंह ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू को 6 रन के स्कोर पर एक दमदार थ्रो के जरिए रन आउट किया.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1581194454157135873?s=20&t=9xCJDuxFulV9rpsBOhyekQ

रेणुका ने झटके तीन विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिहं ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए शुरूआत के अपने 3 ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने तीन ओवर में 1.67 की इकनॉमी से रन देते हुए 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान रेणुका ने एक मेडन ओवर भी डाला. रेणुका के इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर चारों ओर वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/womenin_blue/status/1581193698217693184?s=20&t=9xCJDuxFulV9rpsBOhyekQ

श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की टीम ने महिला एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए हैं. श्रीलंका को पहला झटका 2.4 ओवर में गंवाया. टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू 12 गेंदों में 6 रन बनाकर रन आउट हो गई. इसके बाद श्रीलंका को एक के बाद एक 4 झटके लगे.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1581190003547258885?s=20&t=18X_SRNAcYdvkFjr1sYZCg

चमारी के बाद अनुष्का संजीवनी भी 2 रन बनाकर रन आउट हो गई. इसके बाद 9 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका ने अपने 2 और विकेट गंवा दिए. हर्षिता मडावी 1, हासिनि परेरा 0 और कविशा दिल्हारी 1 ओशाडी रणसिंघे 13, मालशा शेहनी 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

भारत और श्रीलंका की अनुमानित प्लेइंग 11

भारत

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना
  • शैफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • दयालन हेमलता
  • दीप्ति शर्मा
  • ऋचा घोष
  • स्नेह राणा
  • पूजा वस्त्राक
  • रेणुका ठाकुर
  • राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story