Ravindra Jadeja पर लगे बॉल-टेंपरिंग के आरोपों पर रेफरी ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला?

 
Ravindra Jadeja पर लगे बॉल-टेंपरिंग के आरोपों पर रेफरी ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला?

Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच विवादों में घिर गया है. विवाद में घिरने की वजह भारत की ओर से 5 विकेट लेकर हीरो बने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. उन्होंने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए थे. ऐसे में रविंद्र जडेजा द्वारा अपनी उंगली पर लगाए गए ‘पदार्थ’ को लेकर बहस छिड़ गई है. जहां जडेजा मोम्मद सिराज के साथ कुछ लेकर उसे अपनी बाएं हाथ की उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो से गहराया विवाद

इस वीडियो के बाद से ही विवाद गहरा गया है.जडेजा पर कई सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गजों ने तो जडेजा पर बॉल-टेंपरिंग जैसा गंभीर आरोप भी लगा दिया है. जिसके बाद भारत के दिग्गज भी जेडजा को जमकर जबाव दे रहे हैं.

इस वीडियो में जडेजा अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (bcci) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये उंगली में दर्द से राहत पाने के लिए एक मरहम था.

WhatsApp Group Join Now

Ravindra Jadeja video

https://twitter.com/amenners/status/1623632233868460032?s=20&t=l8yjgiIKPHDXryRaPuof3g

मैच रेफरी ने किया तलब

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा और टीम मेनेजर को तलब किया था. जिसके बाद तीनों को जडेजा का हाथों पर क्रीम लगाते वीडिया दिखाया गया. इस पर टीम मेनेजमेंट ने कहा कि यह दर्द निवारक क्रीम था. इस पर रेफरी ने बताया कि वह इस पर कोई एक्शन नहीं लेने वाले हैं लेकिन ऐसी गलती बार-बार ना हो.

जडेजा ने झटके 5 विकेट

इस मैच में जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए. मेरेनस लाबुषाणया (49) , मैट रेनशॉ को शून्य, स्टीव स्मिथ को 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 और टॉड मर्फी को 0 पर आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की. जडेजा ने टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story