BAN vs NED: नीदरलैंड की गेंदबाजी ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर,मिला 145 रन का लक्ष्य

 
BAN vs NED: नीदरलैंड की गेंदबाजी ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर,मिला 145 रन का लक्ष्य

आज सोमवार यानी, 24 अक्टूबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में ग्रुप 2 सुपर 12 के मुकाबले में नीदरलैंड और बांग्लादेश (BAN vs NED) के बीच मैच खेला जा रहा है। बता दें कि विश्व कप (T20 World Cup) के इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।जिसके बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1584421144928608257?s=20&t=IIf2rGjCnek4g-Ep_yJl6g

ऐसी रही बांग्लादेश की पारी

होबार्ट में सोमवार (24 अक्तूबर) को नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसे 145 रन का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। उसके लिए आफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन और लिटन इस मैच में फेल रहे। लिटन दास नौ तो शाकिब सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1584402810686283776?s=20&t=IIf2rGjCnek4g-Ep_yJl6g

नीदरलैंड कर सकती है उलटफेर

क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन कर सुपर 12 में जगह बनाने वाले नीदरलैंड्स सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी. डच टीम की हालिया फॉर्म देखते हुए इस मैच में उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा है.

BAN vs NED: नीदरलैंड की गेंदबाजी ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर,मिला 145 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश ने इससे पहले न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेला था जहां वह एक मैच भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. हालांकि बांग्लादेश ऐसी टीम है जो अपने दिन किसी भी बड़ी टीम को मात देने का दम रखती है.

BAN vs NED पिच रिपोर्ट

होबार्ट की पिच थोड़ी दो गति वाली है। रन बनाना आसान नहीं है तो स्पिनरों को यहां काफी मदद मिलेगी। साथ ही इस पिच पर 160 रन तक स्कोर बन सकता है।दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना इस पिच पर मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है।

मैच डिटेल्स

मैच: बांग्लादेश vs नीदरलैंड, मैच 17, सुपर 12 ग्रुप 2
दिनांक और समय: 24 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे IST

वेन्यू: बेलेरिव ओवल, होबार्ट

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी + हॉटस्टार

BAN vs NED संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, नजुमुल शनातो, सौम्य सरकार, नूरुल हसन, शाकिब अल हसन, यासिर खान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन।

नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कॉपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, रोएलोफ वैन डेर मेरवे।

ये भी पढ़ें: BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story