BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया,सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी चौथी टीम

 
BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया,सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी चौथी टीम

BAN vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) में सुपर 12 स्टेज के अंतिम दिन एशिया की दो धमाकेदार टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए.जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 19 वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

https://twitter.com/ICC/status/1589158086656368640?s=20&t=PNYfZCNY30nYHIwqkvuerg

बाबर और रिजवान के बीच हुई अर्धशतकीय पारी

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरूआत की. बांग्लादेश के लिए पारी का पहला ओवर तस्कीन अहमद ने डाला. जहां उनकी तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर ने रिजवान का कैच छोड़ दिया. जिसके बाद इन दोनों ने इस वर्ल्डकप की पहली अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1589146117979136000?s=20&t=iIqeRFyko-qSQXpLj85wPg

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 57 रन जोड़े. बाबर आजम 33 गेंदों पर 2 चौकों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसुम अहमद ने पवेलियन भेजा. इसके बाद हुसैन ने दूसरी बांग्लादेश को दिलाई. उन्होंने रिजवान को 32 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाए.

ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की। कप्तान बाबर आमज और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रिजवान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 31, बाबर आजम ने 25 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाए। मोहम्मद नवाज चार और इफ्तिखार अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद के साथ शादाब खान नाबाद रहे। उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के लिए नसूम अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।

बांग्लादेश की पारी- 127/8

बांग्लादेश के लिए लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने सधी हुई शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 21 रनों की साझेदारी की. लिटन दास को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेजा. लिटन 8 गेंदों पर 1 छक्के के साथ 10 रन बनाकर आउट हुए.जिसके बाद बांग्लादेश ने सौम्या सरकार और शाकिब अल हसन की पारियों की बदौलत 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1589118164625166337?s=20&t=GwBga8UpX84dM4y8qZwh7A

इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन शान्तो ने एक छोर संभाले रखा.उन्होंने 48 गेंदो पर 54 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इफ्तिखार अहमद ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शान्तो को आउट किया.

उसके बाद शाहीन अफरीदी ने 17वें ओवर में मोसादेक हुसैन और नुरुल हसन को आउट किया। मोसादेक 11 गेंद पर 5 रन बनाकर बोल्ड हुए। उनके बाद नुरुल हसन खाता खोले बगैर मोहम्मद हारिस को कैच थमा बैठे।इसके बाद तस्कीन अहमद भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में

साउथ अफ्रीका के हारने से दोनो टीमों को लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुल गए थे. बांग्लादेश और पाकिस्तान के में से जो भी टीम ये मैच जीतती वो सेमीफाइनल खेलती. पाकिस्तान ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. बता दें कि ये मैच एडिलेड ओवल में खेला गया था.

https://twitter.com/ICC/status/1589158086656368640?s=20&t=PNYfZCNY30nYHIwqkvuerg

BAN vs PAK की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

  • मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
  • बाबर आजम (कप्तान)
  • मोहम्मद हारिस
  • शान मसूद
  • इफ्तिखार अहमद
  • शादाब खान
  • मोहम्मद नवाज
  • मोहम्मद वसीम जूनियर
  • शाहीन अफरीदी
  • हारिस रऊफ
  • नसीम शाह

बांग्लादेश

  • नाजमउत हुसैन
  • शरीफुल इस्लाम
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • आसिफ हुसैन
  • मुसद्दक हुसैन
  • नुरुल हसन (विकेट कीपर)
  • यासिर अली
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिकुर रहमान

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story