BAN vs SA: सिडनी में साउथ अफ्रीका करेगा पहले बल्लेबाजी, टॉस जीतकर लिया निर्णय

 
BAN vs SA: सिडनी में साउथ अफ्रीका करेगा पहले बल्लेबाजी, टॉस जीतकर लिया निर्णय

BAN vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के ग्रुप 2 में 27 अक्टूबर को जहां भारत और नीदरलैंड्स का मुकाबला होना है. वहीं एक और कांटे की टक्कर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होनी है. इस मैच में भी क्रिकेट प्रेमियों को बढ़िया रोमांच देखने को मिलने वाला है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

https://twitter.com/ICC/status/1585461424230469632?s=20&t=oxvrRlLq1-tYEZL6Jy83Cw

कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमींग

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश का यह रोमांचक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है. आप हिंदी या अंग्रेजी में इसका लुत्फ ले सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण होगा. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

सिडनी के मैदान काफी बड़ा है और यहां भी छक्के-चौके लगाना आसान नहीं होगा. बैटिंग के लिए सिडनी की पिच अच्छी मानी जाती है इसमें इतना उछाल तो नहीं देखने को मिलता पर गेंद यहां भी बल्ले पर अच्छी आती है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिनमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी और 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. मैदान पर पहली पारी का ऐवरेज स्कोर 163 और दूसरी पारी का 138 रन है.

BAN vs SA हेड टू हेड

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की बात करें तो दोनों में साउथ अफ्रीका ज्यादा मजबूत नजर आती है. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये 8वां टी20 मुकाबला है और बांग्लादेश अभी तक साउथ अफ्रीका को एक भी बार नहीं हरा पाई है. पिछले 7 की 7 भिड़ंत में साउथ अफ्रीका ही जीती है.

BAN vs SA: सिडनी में साउथ अफ्रीका करेगा पहले बल्लेबाजी, टॉस जीतकर लिया निर्णय

बांग्लादेश के पास रिकार्ड तोड़ने का मौका

बांग्लादेश अभी तक साउथ अफ्रीका को एक भी बार नहीं हरा पाई है.लेकिन बांग्लादेश के पास इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हालत नाजुक रही है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टी20 खेले हैं और उनमें से सिर्फ दो में ही वो जीत हासिल कर सकी.

BAN vs SA: सिडनी में साउथ अफ्रीका करेगा पहले बल्लेबाजी, टॉस जीतकर लिया निर्णय

BAN vs SA संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका:

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • लुंगी एनगिडी
  • नॉर्टजे / शम्सी.

बांग्लादेश:

  • शांतो
  • सौम्य सरकार
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन
  • अफिफ हुसैन
  • यासिर अली
  • नूरुल हसन
  • मोसादेक हुसैन
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिजुर.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK- कैसे बल्ला बदल पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

Tags

Share this story