BAN vs ZIM: गाबा में बांग्लादेश का सम्मानजनक स्कोर, जिम्बाब्वे को मिला 151 रन का लक्ष्य

 
BAN vs ZIM: गाबा में बांग्लादेश का सम्मानजनक स्कोर, जिम्बाब्वे को मिला 151 रन का लक्ष्य

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 के 16वें मैच में ग्रुप 2 में बांग्लादेश का सामना ज़िम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के खिलाफ ब्रिस्बेन में हो रहा है।बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शांतो के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

शांतो ने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 23 तो आफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए इस दौरान रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी को 2-2 विकेट मिले।

https://twitter.com/ICC/status/1586547452441759745?s=20&t=CsxFTU1-dQxAXeraMV1_Pw

बांग्लादेश ने 10 ओवर में बनाए 63 रन

बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर हो गए हैं। पिछले कुछ ओवरों में शाकिब अल हसन और नजमुल हसन शान्तो ने तेजी से रन बनाए हैं। दोनों ने मिलकर टीम के रनरेट को छह के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने 10 ओवर में दो विकेट पर 63 रन बनाए।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1586571013101428738?s=20&t=CsxFTU1-dQxAXeraMV1_Pw

BAN vs ZIM मैच डिटेल

  • मैच - Bangladesh vs Zimbabwe, सुपर 12, ग्रुप 2, 28वां मैच
  • तारीख - 30 अक्टूबर 2022, 8.30 AM IST
  • स्थान - गाबा, ब्रिस्बेन

पिच रिपोर्ट

गाबा में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। यहाँ शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरी पारी में स्पिनर भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

BAN vs ZIM संभावित प्लेइंग 11

Bangladesh:

BAN vs ZIM: गाबा में बांग्लादेश का सम्मानजनक स्कोर, जिम्बाब्वे को मिला 151 रन का लक्ष्य
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • लिटन दास
  • नुरुल हसन
  • सौम्य सरकार
  • अफीफ होसैन
  • नजमुल हुसैन शंटो
  • मेहदी हसन मिराज़
  • मोसद्देक होसैन
  • मुस्तफिजुर रहमान
  • हसन महमूद
  • तस्कीन अहमद

Zimbabwe:

BAN vs ZIM: गाबा में बांग्लादेश का सम्मानजनक स्कोर, जिम्बाब्वे को मिला 151 रन का लक्ष्य
  • क्रेग एर्विन (कप्तान)
  • रेगिस चकाब्वा
  • मिल्टन शुम्बा
  • रयान बर्ल
  • वेस्ली मैधेवेरे
  • शॉन विलियम्स
  • सिकंदर रज़ा
  • ब्रैड इवांस
  • ब्लेसिंग मुज़राबानी
  • ल्यूक जोंग्वे
  • रिचर्ड एनगार्वा

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story