BAN vs ZIM: हीरो बनने चला था बैटर, गेंदबाज ने चालाकी से कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

 
BAN vs ZIM: हीरो बनने चला था बैटर, गेंदबाज ने चालाकी से कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच ब्रिसबेन के गाबा में टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का 28वां मैच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं.

इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में होगी. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

बांग्लादेश की पारी - 95/3

इस मैच में बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने क्रीज पर सौम्य सरकार और नजमुल हुसैन शान्तो की जोड़ी आई. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सौम्य सरकार दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोलो ब्लेसिंग मुज़ारबानी का शिकार बने. ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सौम्य सरकार को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

WhatsApp Group Join Now

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद क्रीज पर विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास आए हैं. उन्होंने शांतो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की. बांग्लादेश को दूसरा झटका लिटन दास के रूप में लगा. लिटन दास को मुजरबानी ने अपना शिकार बनाया. लिटन दास 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

लिटन दास ऑफ स्टंप पर आकर एक रचनात्मक शॉट लगाना चाहते थे लेकिन वो असफल रहे और शॉर्ट थर्डमैन पर खेड़े फील्डर को कैच थमा वैठे. इसके बाद जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में मिली. शाकिब हसन को सीन विलियम्स ने भेजा पवेलियन. शाकिब 23 रन बनाकर आउट हुए.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश

सौम्य सरकार
नजमुल हुसैन शान्तो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
यासिर अली
अफिफ हुसैन
मोसादेक हुसैन
नूरुल हसन (विकेटकीपर)
तस्कीन अहमद
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान

जिम्बाब्वे

क्रेग एर्विन (कप्तान)
वेस्ले मधेवेरे
मिल्टन शुम्बा
रेजिस चकबवा (विकेटकपीर)
सीन विलियम्स
सिकंदर रज़ा
रयान बर्ल
ब्रैड इवांस
ब्लेसिंग मुज़ारबानी
रिचर्ड नगारवा
तेंदई चतरा

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story