{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कराह उठे बावुमा, पहले दीपक ने तेज-तर्रार गेंद ने निकाली चींख, फिर उमेश ने क्या शिकार, देखें वीडियो

 

IND VS SA 3rd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले इंडिया ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ताजा समाचार लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 11.3 ओवर में 118 रन बना लिए हैं.

दर्शकों ने की जमकर हूटिंग

इस मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देख साउथ अफ्रीकाई फैंस की चींख निकल गई. तो वहीं भारत के फैंस ने इसका काफी मजा लिया. दीपक को इस तरह की गेंदबाजी करते देख मैदान में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग चालू कर दी.

दीपक ने बावुमा को दिया दर्द

ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान की है. जहां भारत के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) तीसरा ओवर डाल रहे थे. उनके सामने साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दीपक ने ओवर की छठवीं गेंद डाली जो सीधा जाकर बावुना के सीने पर जाकर लगी. जिसके बाद बावुमा दर्द में नजर आए.

https://twitter.com/CrickInformer/status/1577299285359890432?s=20&t=xQnGwUlcKz9S6NDV8ERzKg

उमेश ने किया शिकार

इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अगले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई. उमेश ने आगे की ओर लेंथ गेंद डाली जिसे बावुमा लॉग ऑन की ओर मारने गए और सीधा कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में कैच थमा बैठे रोहित ने बावुमा का कैच लपक उनकी पारी को 3 रन के निजी स्कोर पर खत्म किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1577295779185987585?s=20&t=VaQL9ryhkm8ZRkDMhIR_tQ

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • श्रेयस अय्यर 
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • रिषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • दिपक चाहर
  • उमेश यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • हर्षल पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • रिले रोस्को रोसौव
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो