BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (big bash league) में बल्ले और गेंद से धूम धड़ाका देखने को मिल रहा है. जहां गेंदबाज गेंद से विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं. तो बल्लेबाज भी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. इस दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट के बीच हुए एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने धमाकेदार बल्लेबाज से गदर मचा दिया.
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. जिसे फैंस खूब धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. और इसके साथ ही जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं. जिसमें क्रिस लीन एक शानदार शॉट जड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
लिन ने 58 गेंदों में ठोके 87 रन
इस मैच में क्रिस लिन ने शानदार बैटिंग करते हुए 58 गेंदों में बनाए 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा. जबिक उनका एक धमाकेदार छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच का हाल
इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने क्रिस लिन की शानदार बैटिंग की बदौलत 177 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद होबार्ट की टीम ने 17.3 ओवर में 178 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच मे होबार्ट के लिए कालेब ज्वेल 54 और बेन मैकडरमोट 43 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच