{"vars":{"id": "109282:4689"}}

BBL 2022: SKY की नकल करने चले David Warner को धीमी गेंद पर लगा चूना, कीपर ने मचा दिया तहलका, देखें वीडियो

 

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (big bash league) में बल्ले और गेंद से धूम धड़ाका देखने को मिल रहा है. जहां गेंदबाज गेंद से विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं. तो बल्लेबाज भी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. इस दौरान सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स (Sydney Thunder vs Perth Scorchers) के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. जिसे फैंस खूब धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. और इसके साथ ही जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं. जिसमें डेविड वार्नर के साथ जोरदार तमाशा देख फैंस खुशी से पागल हो रहे हैं.

वॉर्नर को चालाकी की चुकानी पड़ी कीमत

इस मैच में खेल रहे डेविड वॉर्नर ने धीमी शुरुआत के बाद एक्सीलेटर पर पैर रखने की कोशिश की और चालाकी के साथ एक शानदार शॉट खेलना चाहा. इस पारी के 10वें ओवर में एम कैली गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की दूसरे गेंद पर डेविड वॉर्नर ने नीचे झुककर सूर्यकुमार यादव जैसे रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और वो फेल हो गए. वार्नर इस धीमी गेंद पर कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. इस मैच में डेविड वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/BBL/status/1613811569691090944?s=20&t=bWQV_UxtDe8K6uBeNVejHA

इस मैच में टॉस जीतकर पर्थ स्कॉचर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए. जिसके बाद पर्थ स्कॉचर्स ने 12.5 ओवर में 112 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया.

सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स की प्लेइंग 11

पर्थ स्कॉचर्स - कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, लांस मॉरिस.

सिडनी थंडर - डेविड वार्नर, मैथ्यू गिलक्स (डब्ल्यू), सैम व्हाइटमैन, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (सी), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच