BBL: स्टीव स्मिथ ने पैर टेक ठोका तमतमाता छक्का, गेंद को देख हर कोई रह गया हक्का-बक्का, Video

 
BBL: स्टीव स्मिथ ने पैर टेक ठोका तमतमाता छक्का, गेंद को देख हर कोई रह गया हक्का-बक्का, Video

BBL: बिग बैश लीग (big bash league) में आज 53वां मैच खेला जा रहा है. जहां पर सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस (Sydney Sixers and Hobart Hurricanes) की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स को पहले बल्लेबाजी के न्योता दिया. फिलहाल सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक धमाकेदार शॉट जड़ पूरी महफिल लूट ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां मैच में बल्ले और गेंद की ऐसी जुगलबंदी देखने को मिली की हर कोई हैरान रह गया. स्मिथ के इस शॉट ऐसा धमाका कर दिया कि मैदान में मौजूद हर दर्शक देख हैरान रह गया.

WhatsApp Group Join Now

छक्का हो तो ऐसा

इस मैच में स्पिन गेंदबाज टिम डेविड ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद स्मिथ को डाली. तो स्मिथ उस पर टूट कर पड़े. उन्होंने डेविड की ऑफ स्ंटप के बाहर गिरी गेंद को लेग साइड में लपेटकर मारा. गेंद जैसे ही बल्ले से संपर्क हुआ तो गेंद हवा में तैरती हुई नजर आई. स्मिथ के बल्ले से निकलकर गेंद सीधा स्टेडियम की छत के उपर टंग गई.

BBL Video

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1617446199367446529?s=20&t=-AblJkn0QIT6KH8JfCuulg

स्मिथ ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में एक बार फिर सिडनी सिक्सर्स के ओपनिंग बैटर स्टीव स्मिथ ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में 66 रनों की तूफानी पारी खेली.इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. इसकी बदौलत अब सिडनी सिक्सर्स एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रही है. इस लीग में स्मिथ गई जगहों पर शानदार खेल दिखाया है.

https://twitter.com/BBL/status/1617439537416003585?s=20&t=eaojL2MsMwvTSSCnUCDjsw

Sydney Sixers and Hobart Hurricanes प्लेइंग 11

सिडनी सिक्सर्स

जोश फिलिप (w)
स्टीवन स्मिथ
कर्टिस पैटरसन
मोइसेस हेनरिक्स (c)
जॉर्डन सिल्क
हेडन केर
डैनियल क्रिश्चियन
बेन द्वारसुइस
सीन एबॉट
जैक्सन बर्ड
इजहारुलहक नवीद

होबार्ट हरिकेन्स

कालेब ज्वेल
बेन मैकडरमोट
ज़क क्रॉली
टिम डेविड
मैथ्यू वेड (w/c)
डी आर्सी शॉर्ट
फहीम अशरफ
जोएल पेरिस
नाथन एलिस
पैट्रिक डोले
रिले मेरेडिथ

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story