BCCI Review Meeting: बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों के साथ-साथ आईपीएल को लेकर लिए कौनसे बड़े फैसले, आप भी जानें

 
BCCI Review Meeting: बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों के साथ-साथ आईपीएल को लेकर लिए कौनसे बड़े फैसले, आप भी जानें

BCCI Review Meeting: इस साल की शुरूआत यानी 1 जनवरी को ही बीसीसीआई ने एक मीटिंग रखी. जिसमें  बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर्स शामिल हुए. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मीटिंग में बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे.

इस मीटिंग में साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़े भी कुछ अहम फैसले लिए गए. जिसमें खिलाड़ियों का चयन और फिटनेस पर मुख्य जोर दिया गया है. अब बीसीसीआई इंडियन क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित है और नए-नए बदलाव करने का पूरा मन बना चुकी है.

20 खिलाड़ियों को किया गया सलेक्ट

आपको बता दें कि इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए पहले ही खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. बोर्ड द्वारा इन 20 खिलाड़ियों को सालभर रोटेट किया जाएगा और इन्हीं में से स्कवॉड का चयन किया जाएगा. इसके अलावा भी कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद खतरनाक प्रदर्शन करता है तो फिर उस पर विचार किया जाएगा. अभी तक इन 20 खिलाड़ियों के पूल में से किसी का नाम सामने नहीं आया है.

WhatsApp Group Join Now

NCA की IPL को लेकर बड़ी प्लानिंग

साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझना पड़ा है. दिग्गजों की मानें तो इन चोट का कारण आईपीएल है. इसी परेशानी से निपटने के लिए बोर्ड ने इस साल आईपीएल में भी खिलाड़ियों की फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए टीमों के साथ मिलकर काम करने की प्लानिंग की है.

BCCI Review Meeting: बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों के साथ-साथ आईपीएल को लेकर लिए कौनसे बड़े फैसले, आप भी जानें

रोहित शर्मा की कप्तानी पर नहीं है कोई खतरा

इस मीटिंग में मौजूद बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई. टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वो 2023 तक कप्तान बने रहेंगे. उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

बैठक के अहम फैसले

उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा.
यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन मानदंड का हिस्सा होंगे.
एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले लक्षित भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी करेगा.
20 खिलाड़ियों का किया गया चयन। इन्हें आगामी 35 मैचों में परखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story