बड़ी खबर! रोहित शर्मा को टी20 और वनडे की कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

 
बड़ी खबर! रोहित शर्मा को टी20 और वनडे की कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

Team India: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए खए बुरी खबर सामने आ रही है. जिसे सुनने के बाद उनके फैंस को भी बड़ा झटका लग सकते हैं. बुधवार को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग (BCCI Apex Council Meeting) हुई. जिसके बाद कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. जिनमें से टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा की वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी सवालों के घेरे में थी. अब उस पर भी फैसला लिया जा चुका है.

सूत्रों की माने तो अब रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. इसके अलावा उन्हें वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा. जिसके बाद अब नए कप्तान की तलाश भी बीसीसीआई ने लगभग पूरी कर ली है.

रोहित की जगह हार्दिक

सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटाकर उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसका ऐलान भी जल्द किया जा सकता है. हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Cricketnew8Live/status/1605527487202607105?s=20&t=XwDL3cAw_63yhal1Ih2bTg

हार्दिक ने मांगा बीसीसीआई से समय

आपको बता दें कि ANI ने सूत्रों के अनुसार तो BCCI ने इस मसले पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बातचीत भी की है. जिस पर हार्दिक ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया. इस पूरे फैसले के लिए हार्दिक पांड्यान ने समय मांगा है. हार्दिक इस बारे में सोच समझकर फैसला लेना चाहेते हैं.

https://twitter.com/GSPMUFC/status/1605793956612444161?s=20&t=TuddYt44CxFNkYgyqSqk2g

तो इसलिए हार्दिक को कप्तान चाहती है बीसीसीआई

आप सभी को याद ही होगा कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. ये पहला ऐसा मौका था जब हार्दिक ने किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार कप्तानी की हो. इसके बाद ही हार्दिक को पहले आय़रलैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 की कप्तानी दी गई. जहां हार्दिक ने दोनों सीरीज जीत लीं. अब उन पर बीसीसीआई भरोसा जतना चाह रही है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story