BCCI vs PCB: जय शाह के बयान पर आई सलमान बट की प्रतिक्रिया, बोले- चौंकने या चिंता करने की जरूरत नही

 
BCCI vs PCB: जय शाह के बयान पर आई सलमान बट की प्रतिक्रिया, बोले- चौंकने या चिंता करने की जरूरत नही

BCCI vs PCB: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट के मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। उनके इस बयान ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। आम नागरिक के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बेचैन है। शाह के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने प्रतिक्रिया दी है।

BCCI vs PCB पर क्या कहा सलमान बट ने

सलमान बट ने कहा है कि जय शाह के बयान से चौंकने या फिर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वास्तव में भारत इस वक्त पाकिस्तान में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने का बिल्कुल भी इच्छुक नहीं है। सलमान बट ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत को पिछले कुछ समय में द्विपक्षीय क्रिकेट को बढ़ावा देने के कई निमंत्रण दिए गए हैं, जो उसने अनसुने कर दिए हैं, उन्हें वो निमंत्रण स्वीकार करने चाहिए थे, लेकिन वो लंबे समय से हमारे खिलाफ किसी तटस्थ स्थान पर ही मुकाबले खेल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
BCCI vs PCB: जय शाह के बयान पर आई सलमान बट की प्रतिक्रिया, बोले- चौंकने या चिंता करने की जरूरत नही

राजनीति की वजह से क्रिकेट संबंध हो रहे हैं खराब'

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा कि भारत के इस फैसले से चौंकने या फिर चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि किसी को खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, लेकिन तटस्थ स्थान पर भी खेलने का कोई मतलब नहीं है। बट ने आगे कहा कि दोनों देशों की राजनीति की बदौलत ही क्रिकेट संबंधों को भी खराब किया जा रहा है। सलमान बट के अलावा एक और पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर ने भी भारत के इस रूख की कड़ी आलोचना की है।

ये भी पढ़ें: PCB के इस प्रस्ताव पर BCCI के “जय शाह” का ज़ीरो टॉलरन्स, पढ़े पूरी खबर

Tags

Share this story