Home खेल BCCI लेगी बड़ा फैसला, राहुल के साथ एमएस धोनी को मिल सकती...

BCCI लेगी बड़ा फैसला, राहुल के साथ एमएस धोनी को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

BCCI

BCCI: भारतीय टीम (Team India) बड़े-बड़े टूर्नामेंट में काफी लंबे समय से असफल होती आ रही है. टीम आईसीसी (ICC) के द्वारा किए जा रहे आयोजनों में बार-बार असफल हो जाती है. भारत के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

भारत के लगातर लचर प्रदर्शन के बाद अब टीम को एमएस धोनी की जरूरत है. ऐसे में बीसीसीआई धोनी की मदद लेना चाहती है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड भारतीय क्रिकेट में स्थायी भूमिका के लिए धोनी को बुलाने पर विचार कर रहा है. धोनी हमेशा टीम के साथ मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बीसीसीआई धोनी के देगी अहम भूमिका

आपको बता दें कि, द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को लगता है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों फॉर्मेट के प्रबंधन का भार ज्यादा है. जिस कारण बीसीसीआई कोचिंग भूमिकाओं को बांटने पर विचार कर रहा है. ऐसे में धोनी को एक्शन में लाने पर भी पूरा विचार बन चुका है.

धोनी पहले भी रह चुकें हैं टीम के साथ

अब बोर्ड टी20 प्रारूप में धोनी को शामिल करने और भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयास कर रहा है. सूत्रों की माने तो इस महीने के आखिर में एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान इस पर फैसला लिया जाएगा. धोनी पहले भी यूएई में पिछले साल हुए टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान टीम के साथ काम किया लेकिन वह एक अंतरिम रूप से उनके साथ थे. जहां टीम जल्दी ही बाहर हो गई थी.

भारत के सबसे सफल कप्तान हैं माही

वो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में देश को तीन ICC टूर्मामेंट जिताए हैं। धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप,2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं,

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: ब्राबो ने पोलार्ड को मारी गेंद, फिर मैदान पर मचा तहलका, देखें वीडियो