कल यानी रविवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में बल्लेबाज अपने बल्ले से आग उगलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया का एक ऐसा बल्लेबाज है. जिस पर सभी की निगाहें होंगी. अब वर्ल्ड कप की शुरूआत में सिर्फ 1 दिन का समय बचा है. इससे पहले आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में सबसे शानदार एवरेज रखने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिन बल्लेबाजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में हाइएस्ट एवरेज का रिकॉर्ड दर्ज हैं.
1 विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट टी20 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट एवरेज रखने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने ये कारनाम 2 बार किया है. विराट ने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 136.50 की एवरेज से रन बनाए. जबकि 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने 106.33 के उच्चतम एवरेज के साथ रन ठोके थे.
आपको बता दें कि विराट कोहली के आंकड़े रनचेज करते वक्त धमाकेदार रहे हैं. विराट कोहली ने रन चेज करते हुए 90.35 के एवरेज के साथ 1536 रन बनाए हैं.

- रन: 3660
- मैच: 107
- औसत: 50.8
- उच्च स्कोर: 122*
- स्ट्राइक रेट: 138.1
- 50/100: 33/1
2 – डैरेन सैमी (Daren Sammy)
स्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डैरेन सैमी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक बार बल्कि रिकॉर्ड दो बार ये ट्रॉफी जीती है. टी20 वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर रखने वालों में डैरेन सैमी का नाम भी शामिल है. सैमी ने 2014 वर्ल्ड कप में 101.00 के एवरेज के साथ रन बनाए थे.

3 – माइकल हसी (Michael Hussey)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने अपनी बल्लेबाजी से टी20 वर्ल्ड कप में जोरदार धमाका किया था. उन्होंने 2010 के टी 20 वर्ल्ड कप में 94.00 के एवरेज से रन बनाए थे. हसी इस लिस्ट में तीसरे सबसे तेज एवरेज से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

4 – जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जोस इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर उच्चतम एवरेज के मामले में सबसे आगे रहे थे. जोस बटलर ने 89.60 के एवरेज से टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाए हैं.
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों में बटलर 5वें नंबर पर आते हैं. जोस बटलर के नाम टी20 विश्व कप में कुल 21 मैच में 45 चौके दर्ज हैं. इसके साथ ही बटलर 26 छक्के भी ठोक चुके हैं.

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर कर सकते हैं ये कमाल
इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ चौकों के मामले में आगे निकलने का मौका होगा. अगर ये दोनों बल्लेबाज अगर 30 से ज्यादा चौके इस टूर्नामेंट में लगा देते हैं तो ये चौके के बादशाह बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो