comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलAsia Cup से पहले देखें रोहित और राशिद के ये धमाकेदार वीडियो, साथ ही सुनें अफरीदी और पंत की एक हाथ से छक्के कूटने वाली मजेदार बात..

Asia Cup से पहले देखें रोहित और राशिद के ये धमाकेदार वीडियो, साथ ही सुनें अफरीदी और पंत की एक हाथ से छक्के कूटने वाली मजेदार बात..

Published Date:

Asia Cup: कल यानि शनिवार से एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरूआत होने वाली है. लेकिन इससे पहले सभी टीमें प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहीं हैं. जहां सभी खिलाड़ियों का आपसे में मिलना झुलना हो रहा है. खिलाड़ियों की इन मिटिंग के मजेदार और प्रैक्टिश के दौरान लगाए गए लंबे-लंबे शॉट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो आईए इन ही कुछ मजेदार वीडियों पर नजर डालते हैं.

1 – रोहित शर्मा की मस्ती

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में प्रैक्टिस के दौरान पहले तो बल्लेबाजी करते हुए नेट्स में लंबे-लंबे शॉट लगाए. लेकिन जब वो प्रैक्टिस से थोड़ा सा थक गए तो मस्ती करते हुए नजर आए. रोहित प्रैक्टिस के खत्म होने के बाद किक स्कूटर की राइड करते नजर आए. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, अभ्यास सत्र के बाद किक स्कूटर में घूमने का आनंद ले रहे कप्तान रोहित शर्मा.

Asia Cup

2 – शाहिन शाह अफरीद से मुलाकात

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में वो टीम के साथ बने हुए हैं. जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी उनसे मिलते हुए नजर आए. जिसका वीडिोय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शेयर किया है.

इस वीडियो में अफरीदी का युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित भारत के क्रिकेटरों से मुलाकात का एक वीडियो है. जहां सभी भारतीय उनसे उनकी चोट की स्थिति के बार में पूछते हुए नजर आ रहे हैं. , लेकिन पंत के साथ शाहीन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, यार मैं सोच रहा हूं आपकी तरह बस बल्लेबाजी शूरू कर दू, एक हाथ से छक्के लगाऊं.

3 – राशिद का स्नैक शॉट

कल यानी शनिवार 27 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान को मैच खेलना है. जिसकी तैयारी बल्ले से नेट्स पर करते हुए राशिद खान दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में राशिद लंबे-लंबे शॉट्स मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में राशिद स्नैक शॉट और हैलीकॉपटर शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले कोहली को धोनी आए याद, लिखा स्पेशल मैसेज, आप भी पढ़ें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: Oyo होटल में मिलने आए प्रेमी ने कर दी महिला की हत्या, मचा हड़कंप

Noida: नोएडा के छिजारसी में एक प्रेमी ने महिला...

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...