नॉकआउट मैच से पहले Suryakumar Yadav को लेकर रोहित ने कही बड़ी बात, जान उड़ जाएंगे विरोधियों के होश

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच कल होने वाले मैच से पहले आज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया. जहां रोहित ने कई अमह मुद्दों पर बात की. इस दौरान रोहित से सूर्याकुमार यादव के बारे में भी सवाल पूछा गया. जहां रोहित की जमकर तारीफ की. रोहित से प्लेइंग 11 के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने खुल कर प्लेइंग 11 के बारे में भी बात की.

सूर्या ऐसे ही अग्रेसिव खेलते हैं

रोहित शर्मा ने सुर्यकुमार यादव को लेकर कहा, सूर्या ज्यादा बोझ लेकर नहीं चलते हैं. वो ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं. टीम का स्कोर चाहे 10 रन पर 2 विकेट हो या 100 रन पर 2 विकेट सूर्या हर हाल में अपना ही गेम खेलते हैं.

सूर्या अग्रेसिव हैं और वो इसी तरीके से ही खेलते हैं. जिसके चलते सूर्या को पिछले साल भी वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किया गया था. सूर्या तब से अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं. वो ऐसे ही बेखौप खलते रहेगे.

2 – सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्याकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 75 के एवरेज के साथ 225 रन बनाए हैं. सुर्याकुमार यादव के नाम इन पांच मैचों में तीन धमाकेदार अर्धशतक भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर हैं.

इस शानदार फॉर्म के बाद अगर सूर्याकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चल जाते हैं. तो वो अकेले अपने दम पर इंडिया को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. सूर्या से टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस को भी बहुत उम्मीदें होंगी.

कब और कहां होगा इंग्लैंड भारत का मुकाबला

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ही जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version