Best T20 Bowler In India: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने नाम एक धमाकेदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही चहल ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. दरअसल युजवेंद्र चहल के टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं.
उन्होंने ये मुकाम भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में हासिल किया. युजवेंद्र चहल के अलावा आज हम आपको भारत के उन 4 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
1 – युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के नाम इस मैच से पहले चहल के नाम 74 मैचों में 90 विकेट थे और वो भुवनेश्वर कुमार के बाद काबिज थे. लेकिन चहल ने इस मैच में 1 विकेट हासिल करते हुए भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चहल ने इस मैच में फिन एलेन को बोल्ड कर ये मुकाम हासिल किया. अब चहल ने 75 मैच में 24.68 औसत से 91 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.
2 – भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर 2 पर हैं. उन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं. चलह से पहले भुवी ही नंबर 1 गेंदबाज थे. भुवी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत साधारण रही है.

3 – आर अश्विन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन इस लिस्ट में दूसरे ऐसे स्पिनर हैं. जो भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप 5 में मौजूद हैं. अश्विन ने 65 टी20 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं.

4 – जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर गेंदों से कहर मचाने के साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों के मामले में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने अहम मौकों पर टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाई है. बुमराह ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वो लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं.

5 – हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हार्दिक टीम के लिए गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान देते हैं. ऐसे में वो टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर आते हैं. हार्दिक ने टीम के लिए 86 टी20 मैच में 64 विकेट हासिल किए हैं.

ये पांच गेंदबाजी भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भले ही हों. लेकिव विश्व क्रिकेट में ये पांच के पांच गेंदबाज टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउदी : 134
शाकिब अल हसन : 128
राशिद खान : 122
इश सोढ़ी : 111
लासिथ मलिंगा : 107
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह