Bhuvneshwar Kumar: भुवी ने तोड़ा बुमराह और नगरवा का अद्भुत रिकॉर्ड, वीडियो में कह डाली दिल छू लेने वाली बात

 
Bhuvneshwar Kumar: भुवी ने तोड़ा बुमराह और नगरवा का अद्भुत रिकॉर्ड, वीडियो में कह डाली दिल छू लेने वाली बात

Bhuvneshwar Kumar: इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक बार फिर अपनी धारधार गेंदबाजी का जलवा टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बिखेर दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड के खिलाफ गुरूवार को खेले गए मैच में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. भुवनेश्वर ने इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसा करतब कर दिखाया जिसे करना टी20 मैच में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के बस की बात नहीं हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 2-2 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले भुवनेश्वर पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. भुवनेश्वर के इस कारनामे को सभी सलाम कर रहे हैं. भुवनेश्वर ने पहली बार साल 2016 में UAE के खिलाफ़ एक मैच में दो मेडन फेंके थे. जिसके बाद अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी 2 मेडन ओवर फेंक डाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

भुवनेश्वर कुमार ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

भारत और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पारी का पहला ओवर डाला. भुवनेश्वर ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और ओवर मेडन डाला. इसके बाद भुवनेश्वर पारी का तीसरा ओवर औ अपना दूसरा ओवर डालने आए. भुवनेश्वर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट चटकाया और ओवर में कोई रन ना देकर विकेट मेडन डाला.

इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में 9 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए. भुवी ने इस मैच में 3 ओवर में 3 की इकनॉमी से 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर ने पहले सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया और फिर नीदरलैंड के कप्तान सकॉट एडवर्ड्स को भी 5 रन के स्कोर पर चलता किया.

https://twitter.com/thebharatarmy/status/1585585721359769600?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

भुवनेश्वर का धमाकेदार रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार एक साल में सबसे अधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उनके नाम अब साल 2022 में कुल पांच मेडन ओवर हो गए हैं. उनके अलावा किसी भी गेंदबाज़ ने एक साल में पांच मेडन ओवर नहीं डाले थे.

इससे पहले T20I में एक साल में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था. जिन्होंने साल 2016 में चार मेडन ओवर डाले थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ज़िम्बाब्वे के रिचर्ड नगरवा हैं. जिन्होंने साल 2021 में चार मेडन डाले थे.

भुवी ने टीम को बताया पहली प्राथमिकता

बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kuma) का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपलोड किया है. इस वीडियो में सूर्या भुवी से पूछते हैं कि क्या आप जब तीसरा ओवर डालने आए तो आपके मन मे कोई रिकॉर्ड बनाने का कुछ प्लान था. जिसका जबाव देते हुए भुवी ने कहा, नहीं ऐसा कोई प्लान नहीं था. मैं ये सब शुरू-शुरू में महसूस कर चुका हूं. अब मेरा फोकस टीम के लिए अच्छा और टीम के हित में करने पर होता है.

https://twitter.com/BCCI/status/1585845681562214402?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story