Bhuvneshwar Kumar: इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपनी लहराती गेंदों से विरोधी टीम पर कहर बरपा रहे हैं. ऐसे में अब उनसे गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में शुरूआती विकेट चटकाने की उम्मीद टीम को होगी. सूर्या ने अब तक खेले लगभग सभी मैचों में भारतीय टीम को शुरूआती सफलताएं दिलाई हैं. अब उनसे एक बार फिर टीम को उम्मीद होगी. भुवी अगर इस सेमीफाइनल मैच में अपनी गेंदों से कमाल दिखाते हैं तो टीम इंडिया का फाइनल का टिकट एकदम पक्का है.
भुवनेश्वर ने लहराती गेंदों से मचाया तहलका
भुवनेश्वर कुमार ने इस टी20 विश्व कप 2022 में अब तक नई गेंद को खूब अच्छी से इस्तेमाल किया है. भुवनेश्वर कुमार की गेंदों में पहले ही मैच से धार देखने को मिली है. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक पांच मैच खेले हैं और 4 अहम विकेट अपने नाम की हैं. भुवनेश्वर कुमार का सेमीफाइनल में चलना अंग्रेजों के लिए भारी पड़ सकता है.
- भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में किफायती गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 5.50 की इकनॉमी से 22 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
- इसके बाद दूसरे मैच में नीदलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में से दो ओवर मेडन डाले और 3 की इकनॉमी से 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.
- भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे मैच में बेरंग नजर आए. उन्होंने 3.4 ओवर में 5.73 की इकनॉमी से 21 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
- बांग्लादेश के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई हुए. भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 की इकनॉमी से 27 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
- भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. इस पांचवे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में से 1 ओवर मेडल डाला और 3.67 की इकनॉमी से 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
भुवनेश्वर कुमार टीम के अनुभवी गेंदबाज है. अब टीम को सेमीफाइनल मैच में उनके अनुभव की जरूरत है. ऐसे में भुवनेश्वर की बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में पहुंचाना चाहेंगे.

भुवनेश्वर कुमार का करियर
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 25 दिसंबर 2012 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2012 में ही टी20 और 2013 में टेस्ट डेब्यू किया. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 63 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं. वहीं 84 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं.

कब होगा इंडिया का मैच
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल से पहले आज हम आपको कुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो