BBL 2022: इसे कहते हैं पावर हिटिंग! पाक बल्लेबाज ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, ठोक डाले इतने छक्के-चौके, देखें वीडियो

 
BBL 2022: इसे कहते हैं पावर हिटिंग! पाक बल्लेबाज ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, ठोक डाले इतने छक्के-चौके, देखें वीडियो

BBL 2022: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. जिसे पाकिस्तानी फैंस खूब धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. और इसके साथी ही जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (big bash league) लीग का है. जहां आसिफ अली ने अपनी तूफानी पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दरअसल बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस (Sydney Sixers vs Hobart Hurricanes) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की ओर से बल्लेबाज करते हुए आसिफ अली ने ऐसा गदर मचाया कि गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

https://twitter.com/PeAnushka/status/1605892317185036289?s=20&t=FGaIhLmuwvGKVhjYwlt0ng

आसिफ ने की जमकर कुटाई

आसिफ अली ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई गगनचुंबी छक्के लगाया. उन्होंने छक्कों के अलावा कई धमाकेदार छक्के भी जड़े. आसिफ ने अपनी इस पारी में13 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाया. इस पारी में 315.38 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 41 रन बनाए. आफिस की ये पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BBL/status/1606031831505182741?s=20&t=NNA89AaKtwNmnLMMW8srXQ

आसिफ ने मचाया गदर

आसिफ अली ने आते ही लंबे-लंबे शॉट मारना शुरू कर दिया. उन्होंने 12वें ओवर में नवीन उल हक को कूटा. 13वें ओवर में हेडन केर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने रूम बनाकर कवर के ऊपर से करारा छक्का लगाया. अगली ही गेंद को थर्ड मैन की मारा. पांचवीं गेंद पर आसिफ ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का ठोक डाला. छठी गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का लगा दिया.

https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1605898228418973696?s=20&t=fayT8WeilRpzqeKmywQBag

मैच का हाल

इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के 14 ओवर में 137 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस आसिफ अली की बल्लेबाजी के बावजूद मैच नहीं जीत पाई. होबार्ट हरिकेंस 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story