BBL 2022: वाह क्या कैच है! फील्डर ने असंभव को किया संभव, बंदर की तरह हवा में छलांग लगाकर लपक लिया कैच, देखें वीडियो

 
BBL 2022: वाह क्या कैच है! फील्डर ने असंभव को किया संभव, बंदर की तरह हवा में छलांग लगाकर लपक लिया कैच, देखें वीडियो

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (big bash league) लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. जिसे फैंस खूब धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. और इसके साथ ही जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल नेसर (Michael Neser) का है. जिसमें वो एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट (Sydney Sixers and Brisbane Heat) के बीच मैच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिक्सर्स को 15 रनों से हरा दिया. माइकल नेसर ने अपने कैच से मैदान पर तहलका मचा दिया.

बल्लेबाज मचा रहा था तबाही हो गया खेला

इस मैच पहली पारी में सिडनी सिक्सर्स की ओर से जॉर्डन स्किल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. स्किल ने 23 गेंदों में 41 रन बना लिए थे. उन्होंने इस पारी में 3 शानदार चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे. स्किल की पारी को माइकल नेसर ने असंभव सा कैच पकड़ खत्म कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

कैच हो तो ऐसा

मैच में जॉर्डन स्किल मोहम्मद कुह्नमैन की गेंद पर सीधा शॉट् खेला. जो लगभग छक्का था. बॉल बाउंड्री के बाहर भी गई लेकिन माइकल नेसर दौड़ते हुए आए और उन्होंने कैच को पकड़ लिया. वो पहले गेंद को लेकर बांउड्री के अंदर चले गए. लेकिन वो हवा में थे. फिर उन्होंने गेंद को बाहर फेंका और बाहर हवा में उछली गेंद को बाउंड्री के अंदर आकर पकड़ लिया.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1609514762391654400?s=20&t=8_FSuBGSanoZaGq7yCbuWA

इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स की टीम 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 209 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही इस मैच को ब्रिस्बेन हीट ने 15 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story