BBL: मैट रेनशॉ को चालाकी पड़ी भारी, जैक क्रॉली ने चीता बनकर उड़ाई गिल्ली, देखें ये फायरिंग वीडियो

 
BBL: मैट रेनशॉ को चालाकी पड़ी भारी, जैक क्रॉली ने चीता बनकर उड़ाई गिल्ली, देखें ये फायरिंग वीडियो

BBL: आज बिग बैश लीग (big bash league) में एक धमाकेदार मैच खेला गया. जहां पर एक अद्भुत रन आउट देखने को मिला. जिसे देख फैंस को अपनी आंखों पर यकीन तक नहीं हो रहा है. ये मैच ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस (Brisbane Heat vs Hobart Hurricanes) के बीच खेला गया. इस मैच का एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. जिसके बाद लक्ष्य का पीछे करते हुए ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना पाई. ये मैच काफी कांटे का था. जिसमें दोनों टीमों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिली.

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाज ने हवा में उड़ाई गिल्लियां

इस मैच की दूसरी पारी में ब्रिसबेन हीट की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के पांचवें ओवर में होबार्ट के गेंदबाज फहीम की गेंद पर ब्रिसबेन के बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने एक आसान शॉट् खेलक रन चुराने की कोशिशि की. लेकिन बल्लेबाज को ये गलती भारी पड़ी और Zak Crawley ने शादारा थ्रो से गेंद को स्टंप पर मारकर बल्लेबाजी को पवेलियन की राह दिखा दी.

https://twitter.com/BBL/status/1618112144310153216?s=20&t=yKMFRSl16rY4U-nAgXzUFA

2 रन से ब्रिसबेन को मिली हार

जैक क्रॉली ने जैसी ही गेंद स्टंप की ओर फेंकी वैसे ही मैट रेनशॉ मुड़कर क्रीज की ओर आए. लेकिन वो गेंद से पहले क्रीज में नहीं पहुंच पाए. और गेंद सीधा जाकर स्टंप से जा टकराई. और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा. ये विकेट टीम को काफी ज्यादा भारी पड़ा. इस मैच को अंत में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 2 रनों से जीत लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

होबार्ट हरिकेन्स

कालेब ज्वेल
बेन मैकडरमोट
ज़क क्रॉली
मैथ्यू वेड (w/c)
टिम डेविड
डी आर्सी शॉर्ट
मिशेल ओवेन
फहीम अशरफ
जोएल पेरिस
नाथन एलिस
रिले मेरेडिथ

ब्रिस्बेन हीट

जोश ब्राउन
उस्मान ख्वाजा (C)
मारनस लाबुस्चगने
मैट रेनशॉ
सैम हैन
जिमी पीरसन (WC)
जेम्स बाजले
माइकल नेसर
स्पेंसर जॉनसन
मिशेल स्वेपसन
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story