BIG HIGHLIGHTS IND vs NED: भारत-नीदरलैंड मैच में इन 7 खिलाड़ियों मचाया धमाल, देखें गर्दा उड़ती वीडियो

 
BIG HIGHLIGHTS IND vs NED: भारत-नीदरलैंड मैच में इन 7 खिलाड़ियों मचाया धमाल, देखें गर्दा उड़ती वीडियो

BIG HIGHLIGHTS IND vs NED: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच सीडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए मैच में भारत ने नीदरलैंड की टीम को 56 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की टीम को 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया. इस मैच में जहां पहले भारतीय बल्लेबाजों ने तहलका मचाया तो फिर गेंदबाजों ने भी जमकर कहर बरपाया. तो आइए एक नजर फिर से मैच के बेहतरीन पलों पर डालते हैं.

अर्शदीप सिंह ने उड़ाया गर्दा

इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी धारधार गेंदों से 18वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर 2 विकेट अपने नाम किए. 18वें ओवर की पांचवी गेंद वन बीक को शार्प बाउंसर गेंद डाली. जिस पर वन बीक दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद अगली गेंद फ्रेड क्लासेन को यॉर्कर फेंकी. जिसका उनके पास कोई जबाव नहीं था. गेंद सीधा जूते से जाकर टकराई और अर्शदीप ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया. जिसके बाद डीआरएस के चलते फ्रेड क्लासेन भी 0 के स्कोर पर चलते बने.

WhatsApp Group Join Now

भुवनेश्वर कुमार ने उड़ाईं गिल्लियां

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया. विक्रमजीत पूरी तरह बीट हो गए और गेंद सीधा जाकर उनके डंडे पर टकराई और विक्रमजीत की गिल्लियां भुवनेश्वर ने हवा में बिखेर दीं.

इसके बाद 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवी ने कप्तान सकॉट एडवर्ड्स को भी 5 रन के स्कोर पर चलता किया. भुवी ने इस मैच में 3 ओवर में 3 की इकनॉमी से 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

पुराने रंग में नजर आए अश्विन

इस मैच में भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की. अश्विन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. अश्विन ने 13वं ओवर की पहली गेंद पर पर कॉलिन एकरमेन को 17 रन के निजी स्कोर लेकिन बॉउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने टॉम कूपर (9) को दीपक हूडा ने हाथों कैच आउट कर कर पवेलियन की राह दिखाई.

अक्षर नहीं हैं किसी से कम

अक्षर पटेल ने भारत को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ दाऊद (16) को पवेलियन की रहा दिखाई. अक्षर की इस गेंद को बल्लेबाज पीछे की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद विकेट की तरफ सीधी गेंद विकेट को उड़ाती हुई गई.

अक्षर पटेल ने अपना दूसरा शिकार डी लीडे को बनाया. अक्षर ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर डी लीडे को प्वाइंट्स पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

सूर्या ने 25 में ठोके 50

रोहित आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्या ने तबाही मचाते हुए तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 25 गेंदो पर 51 रन की पारी खेली.उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.अपनी इस पारी के दौरान सूर्या ने आते ही वेन बीक के ओवर में 2 चौकों की मदद से 11 रन कूटे.

किंग कोहली ने जड़ा 12वां पचासा

ये विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के करियर का 12 वां अर्धशतक हैं. इस पारी में कोहली ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विराट ने पहले रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले.

रोहित ने जमाया रंग

भारत के लिए पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. जिसके बाद रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. रोहित ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों के साथ 50 रन बनाए. दिए हैं.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story