जन्मदिन विशेष: वो पारी, जिसने सहवाग को मुल्तान का सुल्तान बना दिया

 
जन्मदिन विशेष: वो पारी, जिसने सहवाग को मुल्तान का सुल्तान बना दिया

28 मार्च, 2004 भारत-पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट मुल्तान में हो रहा था। यूं तो
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुक़ाबलों का अपना रोमांच होता है लेकिन उस दिन मैदान में गिनती के दर्शक थे। वजह
उमस, धूल भरी गर्मी।

सहवाग अपने अंदाज में धुरंधर पारी और आक्रामक पारी खेल रहे थे। इसी बीच लंच से तुरंत पहले वाले ओवर में
मोहम्मद समी के हाथों वीरेंद्र सहवाग का कैच छूट गया। और फिर सहवाग ने कैसी पारी खेली जो यादगार बन गई।

https://twitter.com/AartiSehwag/status/1450717675672408066?t=4jAGybVmBQ1TVeltTnmvrQ&s=19

सहवाग ने 104 गेंदों पर चार छक्के और 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। फिर शतक दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन कम पर आकर रुका। उस दिन सहवाग ने 195 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

इस पारी पर वीरेंद्र सहवाग बीबीसी को बताते हैं कि, "मेलबर्न में 195 रन बनाकर मैं आउट हो गया था। दोहरा शतक नहीं बना था। लिहाजा तेंडुलकर ने मुझसे कहा कि आराम से खेलो, छक्का लगाने की कोशिश की तो तुम्हें बल्ले से पीटूंगा।"

WhatsApp Group Join Now

टेस्ट क्रिकेट में ये सहवाग का पहला दोहरा शतक था। फिर सहवाग अगले दिन एक नए रिकॉर्ड की ओर थे। दूसरे छोर पर खड़े तेंदुलकर लगातार उन्हें समझा रहे थे कि वे तिहरे शतक की ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब हैं और थोड़ा संभलकर खेलें, लेकिन 294 के स्कोर पर उन्होंने बल्ला घुमाया और छक्का मारकर तिहरा शतक पूरा किया।

सहवाग 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन या 251 वनडे में 8273 रन बनाए हैं। इनमें दो तिहरे शतक शामिल हैं और यह उपलब्धि दुनिया में सिर्फ चार बल्लेबाजों के नाम है।

https://youtu.be/oMflwscQfkI

ये भी पढ़ें: एक प्रधानमंत्री जिन्हें 27 करोड़ 10 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर लाने में सफलता मिली

Tags

Share this story