Tata ipl 2022: Lucknow Super Giants के साथ जल्द जुड़ सकता है जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज, जानें कैसे मिला मौका

 
Tata ipl 2022: Lucknow Super Giants के साथ जल्द जुड़ सकता है जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज, जानें कैसे मिला मौका

Tata ipl 2022: आईपीएल (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) को अपना पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. इससे पहले लखनऊ की टीम ने इग्लैंड के तेज गेंदबाज के मार्क वुड की रिप्लेसमेंट को तौर पर जिम्बाब्वे के बॉलर ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को टीम में शामिल कर लिया है.

इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम मार्क वुड के रिप्लेसमेंट को तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को अपने साथ जोड़ना चाहती थी. लेकिन तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को आईपीएल खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी देने से मना कर दिया. जिसके बाद तस्कीन अहमद ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम को बता दिया के वो उनके साथ नहीं जुड़ पाएंगे क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने अब जिम्बाब्वे के बॉलर ब्लेसिंग मुजरबानी को मार्क वुड के रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में शामिल कर लिया है. वो जल्द ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम के साथ जुड़ सकते हैं. खबरों की माने तो वो जिम्बाब्वे से रवाना हो चुके हैं और जल्द ही लखनऊ के कैंप में शामिल होंगे.

आईपीएल के पिछले 8 सीजने से कोई भी जिम्बाब्वे का खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेला है. अब ये तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए एक बेहतरीन मौका होगा कि वो अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश के और खिलाड़ियों के लिए भी आईपीएल के दरवाजे खोलें.

बता दें कि बांग्लादेशी मीडिया में छपी खबरों के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ढाका फोन लगाया था. गौतम गंभीर ने इस मामले में खिलाड़ी से बात की थी. गौतम गंभीर ने तस्कीन अहमद को फोन कर लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम के साथ पूरे सीजन के लिए जुड़ने को लेकर बात की थी.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ में खरीदा था. मार्क वुड इस वक्त कोहनी की चोट से उभर रहे हैं. इसी के चलते वो आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए है. मार्क वुड एंटिगा में वेस्टइंडीज और इग्लैंड टीम के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहनी की चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वो वेस्टइंडीज दौरे से भी हट गए थे.

ये भी पढ़ें : Tata Ipl 2022: IPL इतिहास में इन भारतीयों ने बिखेरा है जलवा, लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

जरूर देखें : IPL business model: कैसे और कितनी कमाई करते हैं IPL Teams के मालिक?

https://www.youtube.com/watch?v=zxZL_pAm69M

Tags

Share this story