Border Gavaskar Trophy 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसके दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने इन 4 मैचों की सीरीज के 2 मैच जीत लिए हैं. इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. जिसके बाद रविवार, 19 फरवरी बाकी बचे हुए 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इन दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों जो टीम खेली है. वहीं टीम आगे होने वाले दो टेस्ट मैचों में खेलेगी. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और उपकप्तान केएल राहुल हैं.
इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया था. वहीं दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया. जहां नागपुर में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी. दिल्ली में टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.
जयदेव करेंगे टीम में वापसी
इस दो मैचों के लिए एक बार फिर टीम में जयदेव उनादकट वापसी करने वाले हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी के फाइनल के लिए टीम इंडिया ने खेलने के लिए रिलीज कर दिया था. जहां जयदेव ने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम को विजेता बनाया. उन्होंने बंगाल की टीम को फाइनल में 9 विकेट से मात दी.
Border Gavaskar Trophy 2023

भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे