Pele Passes Away: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, पेट के कैंसर से थे पीड़ित

 
Pele Passes Away: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, पेट के कैंसर से थे पीड़ित

Pele Passes Away: ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 साल के थे. सदी के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार पेले का 2021 से कोनल कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे.

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार पेले ने करीब दो दशक तक अपने प्रशंसकों का खेल के जरिये मनोरंजन किया. उनकी बेटी कैली नैसिमेंटो ​​​​​ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी. पेले पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Pele Passes Away: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, पेट के कैंसर से थे पीड़ित
Pele

Pele Passes Away बेटी कैली ने इंस्टाग्राम पर की पोस्ट

बेटी कैली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम जो कुछ भी हैं, आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.' 25 दिसंबर को परिवार ने क्रिसमस का त्योहार पेले के साथ अस्पताल में ही मनाया था.

पेले का कीमोथेरेपी के जरिए ट्रीटमेंट किया गया. लेकिन, उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा था. इसके बाद कीमोथेरेपी बंद कर उन्हें दर्द कम करने की दवाइयां दी जाने लगीं. उन्हें किडनी और कार्डियक डिसफंक्शन भी था.

पेले ने ब्राजील को दिलाए 3 वर्ल्ड कप

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे पेले. उन्होंने 4 वर्ल्ड कप खेले. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए. इनमें से टीम ने 3 बार खिताब जीते. उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था. पेले ने अपने करिअर में 92 मैच खेले और 78 गोल दागे. ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं. नेमार ने 77 गोल किए.

इसे भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाजों की Kane Williamson ने लगाई क्लास, इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, देखें वीडियो

Tags

Share this story