{"vars":{"id": "109282:4689"}}

भारत के इस स्टार को Brett Lee ने बताया फ्यूचर का सुपरस्टार, कहा तुम अकेले ही दिला सकते है...

 

Brett Lee: भारत में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. जिसको लकेर भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे से अपनी तैयारियां शुरू करने वाली है. लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के धाकड़ बल्लेबाज को लकेर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत का ये बल्लेबाज अपने दम पर भारत वो वर्ल्ड कप दिला सकता है.

जैसा वो है वैसा ही रहे

ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि स्काई टी20 विश्व कप में मेरे लिए मुख्य आकर्षण में से एक था. हालत कैसे भी हों उसने आक्रमक बल्लेबाजी करना जारी रखा था.

उसे खेलते देखना मुझे पसंद है

उसे देखकर लगाता है कि वो सिर्फ भारत के लिए बड़े रन ही नहीं बल्कि किसी दिन टीम इंडिया के लिए विश्व कप भी जीतेगा. मैं व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद आता है. उसको मेरी कोई सलाह नहीं होगी. आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें. बदलाव न करें, चीजों को जटिल न बनाएं, बस खुद का समर्थन करते रहे.

https://www.youtube.com/watch?v=iM_BWIHNYmk

यहां कितना पीछे है भारत

भारतीय टीम काफी समय से आईसीसी इवेंट्स में फिस्ड्डी साबित हुई है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उससे पहले साचिन, सहवाग जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद से ही भारत के कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. अब उसे सूर्यकुमार यादव से आने वाले टूर्नामेंटों में बड़ी उम्मीदें हैं.

BCCI

सूर्या का टी20 करियर

सूर्या भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बेहद ज्यादा कारगर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ही अपना पहला टी20 इंटरनेशनल की शुरूआत की थी. जिसके बाद सूर्याकुमार यादव सिर्फ 19 महीने में नंबर वन बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 42 मुकाबलों की 40 पारियों में 1408 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 117 रन का है. टी20 रैंकिंग में उनका स्ट्राइक रेट 177 के आसपास का रहा है. इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और 2 शतक लगाया है. अभी सूर्या को खुद को वनडे क्रिकेट में साबित करना बाकी है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो