comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलMorocco की जीत पर अफ्रीका में मना जश्न, इमरान खान और शकीरा ने किया ये ट्वीट

Morocco की जीत पर अफ्रीका में मना जश्न, इमरान खान और शकीरा ने किया ये ट्वीट

Published Date:

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. प्रतियोगिता अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जो भी हुआ वो शायद हर फुटबॉल फैन के जहन में हमेशा के लिए बस गया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को (Morocco) ने पुर्तगाल को शिकस्त दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. यहां खास बात यह कि मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब-अफ्रीकी टीम बनी है. वाकई में यह मौका ऐतिहासिक है और शनिवार से ही फुटबॉल फैन्स इसका जश्न मना रहे हैं.

Morocco की जीत पर शकीरा ने किया ये ट्वीट

मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. बड़ी-बड़ी हस्तियों ने मोरक्को की जीत का जश्न मनाया. इसी कड़ी में इंटरनेशनल आर्टिस्ट शकीरा (Shakira) ने मोरक्को के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, “This Time For Africa.” शकीरा का यह ट्वीट वायरल हो गया है. बता दें कि शकीरा ने फीफा वर्ल्ड कप का एक थीम सॉन्ग गाया था, जिसमें यह लिरिक्स थे.

क्या बोले इमरान खान?

शकीरा के रिएक्शन की तरह ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी मोरक्को की जीत पर काफी खुश दिखे. उन्होंने भी मोरक्को की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पुर्तगाल को हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए मोरक्को को बधाई. पहली बार अरब, अफ्रीकी और मुस्लिम देश की कोई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. उन्हें इसके लिए और आगे के मैचों के लिए बधाई.

सड़कों पर हजारों लोगों ने मनाया जीत का जश्न

क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराने के बाद मोरक्को के कासाब्लांका शहर में हजारों की संख्या में हुजूम सड़कों पर उतर आया और अपने देश की जीत का जश्न मनाया. यहां लोगों ने सड़क पर डांस किया और खूब नाच-गाना किया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि देश में ऐसा नजारा पहली बार ही देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...