Chamika Karunaratne पर लगा इतने साल का प्रतिबंध, साथ ही चुकाने पड़ेगे इतने पैसे

 
Chamika Karunaratne पर लगा इतने साल का प्रतिबंध, साथ ही चुकाने पड़ेगे इतने पैसे

Chamika Karunaratne: श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. इस खबर ने सभी फैंस को चौंका दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किए गए कृत्यों के लिए टीम के स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को क्रिकेट के मैदान से बेन कर दिया गया है. दरअसल चमिका करुणारत्ने ने टी20 विश्व कप 2022 के दौरान कई धाराओं का उल्लंघन किया था.

जिसके चलते अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri lanka Cricket Board) ने चमिका करुणारत्ने पर 1 साल का क्रिकेट बैन लगा दिया है. जिसके बाद अब श्रीलंका को आने वाले बड़े-बड़े टूर्नामेंट में नुकसान होना लगभग तय है.चामिका टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम थे. वो टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे.

WhatsApp Group Join Now

जांच पैनल समिति को दी रिपोर्ट

करुणारत्ने ने वर्ल्ड कप में कई नियमों का उल्लंघनों किया थाय जिसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट देते हुए. एसएलसी की कार्यकारी समिति को खिलाड़ी को आगे उल्लंघनों से बचने के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए ऐसी सजा देने की सिफारिश की है जिसका उसके उसके उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Chamika Karunaratne पर लगा इतने साल का प्रतिबंध, साथ ही चुकाने पड़ेगे इतने पैसे
tiwtter

एक साल का लगा प्रतिबंध

इस जांच और सिफारिशों के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति ने क्रिकेट के सभी रूपों में भाग लेने पर चमिका करुणारत्ने को एक साल के लिए बैन कर दिया है. इसके साथ ही चमिका करुणारत्ने पर खिलाफ 5000 अमेरिकी डॉलर (4.08 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है. चमिका करुणारत्ने श्रीलंका की टीम के मैच विनर खिलाड़ी हैं.

चमिका करुणारत्ने का करियर

चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 22 रन बनाएं हैं. जबिक वनडे में 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं. इसके साथ टी20 इंटरनेशनल में करुणारत्ने के नाम पर 15.11 के एवरेज से 257 रन दर्ज हैं. चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story